रायगढ़

चलती ट्रेन से 15 लाख के गहने पार
27-Nov-2021 1:44 PM
चलती ट्रेन से 15 लाख के गहने पार

ओडिशा के कारोबारी की रिपोर्ट पर जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 नवंबर।
हावड़ा-मुंबई मेल में 25 नवंबर की तडक़े एक व्यापारी के उस वक्त होश गए, जब उसका सूटकेस गायब था। उसमें पत्नी के हीरे का हार, सोने का पैंडल तथा कान के झुमके भी थे, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपए बताई जा रही है।

राउरकेला से रायपुर जा रहे अशोक अग्रवाल नाम के इस व्यापारी को अपने कीमती जेवरात से भरे सूटकेस चोरी होने की घटना खरसिया के बाद पता चली और उसने रायपुर में जीआरपी को सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी रायपुर ने शून्य में एफआईआर दर्ज करते हुए रायगढ़ जीआरपी को जांच के लिए रिफर किया है। चूंकि एसी बोगी से सूटकेस चोरी करने के बाद चोर के बिलासपुर स्टेशन पर उतरने की जानकारी मिली है, जिसके सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी एनआर भगत ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला का व्यवसायी अशोक अग्रवाल (55 वर्ष) एक शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ रायपुर जा रहा था। बुधवार की रात 12810 अप राउरकेला से हावड़ा मुंबई एक्सपे्रस के एसी ए 2 कोच में सवार हुए। अशोक परिवार के साथ खाना खाकर अपने बर्थ में सो गए। गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे रायगढ़ स्टेशन से मेल एक्सपे्रस आगे बढ़ी। थोड़ी देर में खरसिया से ट्रेन के पार होने पर अशोक की नींद खुली तो देखा कि उसका सूटकेस अपनी जगह से गायब था।


अशोक और उसके परिजन बिलासपुर और रायपुर जाते तक अपने कोच में खोजबीन करते रहे, लेकिन न बैग मिला और न ही उसे चुराने वाले। अशोक अग्रवाल का दावा है कि बैग में हीरे और सोने के झुमके बाली जैसे 15 लाख के नेकलेस तथा महंगे कपड़े थे।

ट्रेन जब रायपुर पहुंची तो अशोक ने वहां जीआरपी थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका जताई कि झारसुगड़ा के बाद रायगढ़ से खरसिया के बीच दरम्यिानी रात ढाई से 4 बजे के मध्य उसके साथ यह घटना घटित हुई है। राजधानी की रेलवे पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात उठाईगिरी के खिलाफ शून्य में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर केस डायरी को रायगढ़ भेज दिया है।

रायपुर और रायगढ़ जीआरपी की संयुक्त जांच में पता चला है कि अशोक अग्रवाल और उसके परिवार के जिस बर्थ में सफर कर रहे थे, ठीक उसके बगल बर्थ में 2, 3 यात्री बिलासपुर में उतर गए, जबकि उनका टिकट हावड़ा से रायपुर जाने तक बना था। लिहाजा शंका है कि उन्हीं लोगों ने अग्रवाल फैमिली को नींद में देख इस घटना को अंजाम देकर बिलासपुर में उतर गए। यही वजह है कि बिलासपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के सहारे जीआरपी इस केस की आगे की जांच में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news