रायगढ़

कबाड़ दुकान में निकला अजगर, वन मित्र दल ने पकडक़र छोड़ा जंगल में
30-Nov-2021 6:23 PM
कबाड़ दुकान में निकला अजगर, वन मित्र दल ने पकडक़र छोड़ा जंगल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 नवंबर। 
धरमजयगढ़ के नीचे पारा स्थित कबाड़ दुकान में अजगर को देख कबाड़ मालिक सहित कर्मियों के होश उड़ गए। वन विभाग में फोन कर जानकारी दी गई। सूचना पर वन मित्रदल द्वारा सांप को बोरी में भरकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ नीचे पारा स्थित कबाड़ खाने में उस वक्त हडक़म्प का माहौल देखा गया, जब कबाड़ मालिक मोहम्मद सफीक द्वारा सोमवार की सुबह दुकान खोला तो वहीं कबाड़ में पड़े एक बड़े गंज में अजगर था। व मौजूद लोगों से सांप को निकालने मदद मांगने लगे, लेकिन  विशाल अजगर को देख किसी की हिम्मत नहीं हुई, लिहाजा युवक सफीक द्वारा स्थानीय पत्रकार असलम खान को फोन के माध्यम से सांप होने की जानकारी दी गई, उसके बाद पत्रकार खान ने धरमजयगढ़ रेंज अफसर राम चन्द्र यादव को अजगर होने की जानकारी दी।

सूचना पर रेंज अफसर के निर्देश पर वन मित्रदल की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे, और सुरक्षित ढंग से अजगर सांप को बोरी में डालकर आमादरहा जंगल के पास सही सलामत छोड़ दिया गया। आशंका जताई जा रही है किअजगर चूहा खाने कबाड़ दुकान में बैठा हुआ था। बहरहाल वन मित्रदल की सजगता से सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news