कांकेर

मटन मार्केट का अपशिष्ट नदी में फेंका जा रहा, बदबू से परेशान वार्डवासियों ने दी चक्काजाम की चेतावनी
30-Nov-2021 9:16 PM
मटन मार्केट का अपशिष्ट नदी में फेंका जा रहा, बदबू से परेशान वार्डवासियों ने दी चक्काजाम की चेतावनी

कांकेर, 30 नवंबर। सुभाष वार्ड में मटन मार्केट का अपशिष्ट पदार्थ नदी में फेंकने से फैल रहे प्रदूषण से परेशान होकर वार्डवासियों ने चक्काजाम करने की दी चेतावनी दी है।

नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष वार्ड स्थित मटन मार्केट में दुकानदारों के द्वारा बचे खुचे अपशिष्ट पदार्थों को नदी में फेंक दिया जाता है।  जिसके कारण वार्डवासियों को काफी बदबू सहना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि उक्त दुकान के आसपास रहने वाले लोग बदबू से परेशान हो रहे हंै। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद में पूर्व में कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है। जिससे नाराज आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने चक्काजाम व धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है। इसकी सूचना वार्डवासियों के द्वारा जिला प्रशासन को दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news