गरियाबंद

विश्व एड्स दिवस पर निकाली जन-जागरूकता रैली
02-Dec-2021 8:04 PM
विश्व एड्स दिवस पर निकाली जन-जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 2 दिसंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं आई.टी.एस. महाविद्यालय गरियाबंद के छात्र-छात्राओं के द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली को सीएमएचओ डॉ एन.आर. नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ जी.एल. टण्डन, डॉ.अमन हुमने नोडल अधिकारी (एड्स) द्वारा हरी झड़ा दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली जिला चिकित्सालय से निकल कर तिरंगा चौक गरियाबंद होते हुए आई.टी.एस.महाविद्यालय पहुंची पश्चात कॉलेज परिसर में एड्स रोग की समस्या एवं समाधान विषय पर संगोष्ठी, स्वास्थ्य परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ.अमन हुमने के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 2021 का थीम ’’असमानताओं का अंत करें’’ ’’एड्स का अंत करें’’ ’’महामारी का अंत करे’’  महिला एवं पुरुष को एक साथ बिठा कर एड्स से संबंधित जानकारी एवं बचाव विषय पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा किया जाना चाहिए ताकि एड्स की जानकारी छिपी न रहे। उक्त जानकारी होने पर एड्स का अंत एवं महामारी का अंत किया जा सकता हैं। आईसीटीसी एवं एसटीआई परामर्शदाताओं द्वारा एच.आई.व्ही एड्स संक्रमण फेलने के कारण जिसमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त संचरण एवं संक्रमित माता से गर्भस्थ शिशु को हो सकता है की जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी, एड्स विषय पर परिचर्चा एवं भाषण कार्यक्रय आयोजित किया है। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया। समस्त छात्र छात्राओं ने अतिउत्साह से कार्यक्रम में भागीदारी दी।

उक्त कार्यक्रम का संचालन विजय गजघाटे एवं श्री बघेल तथा आभार भूपेश साहू डीपीसी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमृत भोसले, भारत ठाकुर, धीरज शर्मा, टीकेश साहू अमृत जगत, शतरूपा चंद्राकर एवं समस्त कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news