बालोद

नपाध्यक्ष ने ई-श्रम कार्ड शिविर का किया निरीक्षण
04-Dec-2021 5:54 PM
नपाध्यक्ष ने ई-श्रम कार्ड शिविर का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 4 दिसंबर।
नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने वार्ड 2 और वार्ड 9 में ई-श्रम कार्ड पंजीयन हेतु लगाए गए विशेष शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया और शिविर में उचित व्यवस्था मुहैया कराने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया।

नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने बताया कि ई-श्रम कार्ड के तहत असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों को 2 लाख रुपए तक की बीमा कवर प्रदान किया जाएगा,बीमा के लिए प्रीमियम की जरूरत नहीं है। वहीं,दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख और आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपए की अनुदान राशि मिलती है। अलग-अलग तरह के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण भी ई-श्रम कार्ड के द्वारा किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान पीआईसी सदस्य व वार्ड क्रमांक-09 की पार्षद श्रुति यादव, वार्ड क्रमांक-02 की पार्षद ममता नेताम भी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news