रायगढ़

रूई धुनाई के विवाद पर पड़ोसी की पिटाई
11-Dec-2021 4:41 PM
रूई धुनाई के विवाद पर पड़ोसी की पिटाई

गर्भवती से मारपीट करने वाले पिता व दो पुत्र जेल दाखिल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 दिसंबर।
जूटमिल पुलिस द्वारा गर्भवती महिला तथा उसके पति पर लाठी, डंडे से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को घटना के कुछ ही देर बाद तत्काल मौके पर पहुंच कर हिरासत में लिया गया, जिन्हें शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी पिता-पुत्र हैं।

घटना के संबंध में जूटमिल के कयाघाट वार्ड क्र 29 में रहने वाली बसंती यादव (22) ने बताया कि 9 दिसंबर की  दोपहर उसका पति सुधीर यादव काम के बाद खाना खाने घर आया था। उसी समय पड़ोसी मो. सोहेब मजदूरों से गद्दा धुनाई करा रहे थे जिससे धूल उड़ रहा था। बसंती  यादव के गर्भवती होने के कारण उसे तकलीफ हो रही थी। बसंती का पति पहले भी पड़ोसियों को धूल उड़ाने मना किया था। दोपहर करीब 2 बजे बसंती यादव घर से बाहर निकलकर पड़ोसी महिला शहजादी खान को मना की तो वह हमारा घर है, हम कुछ भी करें कहते हुए अपने पति मो. सोहेब और दोनों लडक़े मो. सराज और रिहान को बुलाकर ले आयी। उसके बाद तीनों इसके पति सुधीर यादव को पकडक़र मारपीट करने लगे। सराज खान एक मोटा डण्डा से कई बाद सुधीर यादव के सिर में वार किया जिससे सुधीर वहीं गिर गया, बीच बचाव करने बसंती यादव आयी तो उसके साथ भी गाली गलौज कर उससे मारपीट करने लगे। झगड़ा देखकर आसपास के लोग बीच बचाव किये।

बसंती ने बताया  कि आरोपीगण उसके पेट में भी लात से मारे। मारपीट की रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर तत्काल  अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों की पतासाजी कर तीनों आरोपियों हिरासत में लेकर चौकी लाये। आहत सुधीर यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

बसंती यादव का सोनोग्राफी कराया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों मो. सोहेब  58 वर्ष, मो. सराज 30 वर्ष, रिहान खान( 26) तीनों कयाघाट वार्ड नं. 29 चैकी जूटमिल थाना कोतवाली को शुक्रवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों की तत्काल पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के साथ कार्रवाई में उनि आर. एस. नेताम, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news