रायगढ़

नवरंगपुर में श्री राम की मूर्ति स्थापना
11-Dec-2021 6:17 PM
नवरंगपुर में श्री राम की मूर्ति स्थापना

पंच दिनी पूजा में भजन पर झूमे भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 दिसंबर। 
सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवरंगपुर में इन दिनों श्री राम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पांच दिनों से बाहर से आये पंडित महाराजों द्वारा पूजा अर्चना कर भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना किया गया है। वहीं ग्राम नवरंगपुर के हर गली और चौक-चौराहे पर भगवान श्री राम की मूर्ति लेकर नगर भ्रमण करवाया गया, जिसमें  देखा गया कि हर घर में  रंगोली और कलश रखकर भगवान श्री राम जी का पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया।

यह मंदिर पूर्वजों के जमाने से ही नवरंगपुर में अधूरा पड़ा हुआ था। यह मंदिर ग्राम नवरंगपुर के भूतपूर्व सरपंच स्व. कुबेर पटेल जो वहां के गोटिया थे , उन्होंने यह मंदिर बनवाया था । जिसमें मंदिर के पूर्ण होने के एक सप्ताह पहले ही सडक़ दुर्घटना में में अपनी जान गवा दी । उसके बाद यह मंदिर ऐसे ही अधूरा बना हुआ था । आज उनके परिवार के लोगों ने मिलकर इस अधूरा निर्माणाधीन मंदिर को बनवाया है और यहां भगवान श्री राम जी का मूर्ति स्थापना किया गया है। वही भगवान श्री राम की  पूजा-अर्चना पंच दिवस का रखा गया था। जिसमें गांव के सभी श्रद्धालु , सरपंच, पूर्व सरपंच सभी आकर पूजा अर्चना करते रहे।

और आज भगवान श्री राम जी की मूर्ति स्थापना किया गया है । यह पूजा करने के लिए ओडिशा से महाराज आए हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news