रायगढ़

पुलिस चेकिंग, कई लापरवाह चालकों का कटा चालान
12-Dec-2021 4:35 PM
पुलिस चेकिंग, कई लापरवाह चालकों का कटा चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 दिसंबर।
शनिवार को चक्रधर नगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश पर चक्रधर नगर पुलिस ने शनिवार शाम से देर रात तक चौपाटी, बोईरदादर चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो मेडिकल कॉलेज रोड में गश्ती अधिक की। चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहनों में दो से अधिक सवारी, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, तेज आवाज वाले साइलेंसर और नाबालिक वाहन चालकों को रोककर पहले हिदायद और बाद में चालानी कार्रवाई गई। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडक़ंप मचा था वे मार्ग बदल कर यात्रा करने की जुगत में थे तो दूसरे रास्ते में भी चक्रधर नगर पुलिस तैनात थी।

विदित हो कि शहरी क्षेत्र में लोगों द्वारा लगातार यातायात नियमों की अनदेखी की जा रही है जिसकी वजह से सुरक्षित माने जाने वाली सडक़ों पर भी गंभीर हादसे हो रहे हैं। इन्हीं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने सभी थाना प्रभारियों को सडक़ को सुरक्षित यात्रा करने लायक बनाने के निर्देश दिए हैं।

चक्रधर नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह से शनिवार शाम से ही चेकिंग अभियान की कमान हाथ में लेते हुए चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को समझाईश दी और साथ ही चालानी कार्रवाई भी की। मेडिकल कॉलेज रोड में पुलिस की गश्ती अधिक रही। सप्ताहांत होने के कारण के कारण इस मार्ग पर असमाजिक लोगों का यहां ज्यादा भीड़ लगी रहती है। पुलिस ने एहतियान इन्हें यहां से खदेडऩे के लिए कार्रवाई की।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news