रायगढ़

अपहृत बालिका को पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढ कर परिवार को सौंपा
12-Dec-2021 4:36 PM
अपहृत बालिका को पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढ कर परिवार को सौंपा

अपचारी बालक को सुधार गृह भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 दिसंबर।
16 वर्षीय अपहृत बालिका को कोसीर पुलिस ने महज 3 घण्टे में ढूंढ कर अपहृत बालिका को उनके परिवार को सौंप दिया गया। वहीं अपचारी बालक को सुधार गृह भेजा गया।

रायगढ जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में कोसीर थाना प्रभारी उप - निरीक्षक जयमंगल पटेल के दिशा निर्देश और सहायक उप -निरीक्षक शिवनाथ टण्डन की सूझबूझ से नाबालिक 16 वर्षीय अपहृत बालिका को कोसीर पुलिस ने महज 3 घण्टे में ढूंढ कर अपहृत बालिका को उनके परिवार को सौंप दिया गया। वहीं अपचारी बालक को सुधार गृह भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विगत दिवस कोसीर मुख्यालय के एक गांव से अन्नू (परिवर्तित नाम)और रमेश (परिवर्तित नाम ) कोसीर पढऩे आते थे दोनों अलग अलग कक्षाओं में अध्ययन करते थे दोनो में प्रेम था। 9 दिसंबर को अन्नू और रमेश एक साथ पढऩे स्कूल आते हैं और छुट्टी होने पर अपने गांव वापस लौट जाते हैं । अन्नू अपने घर न लौटकर अपने सायकल को अपने सहेली के घर छोड़ कर रमेश के साथ कहीं निकल जाती है।

अन्नू समय पर घर नहीं लौट पाती है तब अन्नू के पिता और परिवार के लोग उनके सहेलियों से पता करते हैं तब अन्नू  के बारे में जानकारी होती है तब अन्नू के पिता कोसीर थाने पहुंचकर पूरी जानकारी देते हुए लिखित में शिकायत करते है तब कोसीर पुलिस 6.45 बजे 280/2021 - 363 अपराध दर्ज कर हरकत में आती है और फिर पूरी घटना की टोह लेकर महज 3 घण्टे के अंदर अपहृत बालिका को ढूढ़ कर उनके परिवार को सौंप दिए । वहीं अन्नू की कथन के पश्चात  अन्य धाराओं के तहत पंजीबद्ध कर अपचारी बालक रमेश को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news