रायगढ़

टमाटर की गाड़ी में हो रही थी गांजा तस्करी
13-Dec-2021 4:58 PM
टमाटर की गाड़ी में हो रही थी गांजा तस्करी

5 लाख के गांजा संग ओडिशा का एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 दिसंबर।
सीमावर्ती थाना क्षेत्र होने के कारण पड़ोसी प्रांत ओडिशा से लगातार छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी जारी है, तो दूसरी ओर सारंगढ़ थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के कारण मादक पदार्थ पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने पिकअप वाहन में लोड 5 लाख रूपए मूल्य का 48 किलो गांजा पकड़ा है।  

थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले के नेतृत्व में शनिवार की शाम करीब 4 बजे पुलिस टीम द्वारा लातनाला और खनिज चेकपोस्ट के बीच नाकेबंदी कर ओडिशा से पिकअप वाहन (छोटा हाथी) में लाये जा रहे गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा गया है। टीआई विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ प्रकाशपुर से होते सारंगढ़ की ओर एक पिकअप वाहन में गांजा लाया जा रहा है। टीआई पाटले वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तत्काल मौके पर कार्यवाही के लिये रवाना हुए।

पुलिस टीम नाकेबंदी पाइंट पर पहुंचकर मुख्य मार्ग से गुजरने वाली सभी गाडिय़ों पर पैनी नजर रखे हुये थे, इसी दरम्यान शाम को पिकअप वाहन (छोटा हाथी) में टमाटर के खाली कैरेट लेकर लौट रहे वाहन को पुलिस जांच टीम द्वारा रोककर चेक किया गया। वाहन का चालक बड़ी चालाकी से खाली कैरेट के नीचे दो बोरियों में गांजा छिपाकर रखा था जिसे गवाहों के समक्ष आरक्षकों द्वारा नीचे उतारा गया, जिसकी पहचान गांजा के रूप में हुआ, वजन पर 48 किलो गांजा कीमती करीब 5 लाख रूपये का पाया गया।

आरोपी वाहन चालक से पूछताछ में अपना नाम रतन विभार उम्र 34 वर्ष सकिन खाऊपाली थाना भेडेंन जिला बरगढ़ (ओडिशा) का होना बताया तथा गांजा ओडिशा के बरगढ़ से जांजगीर लेकर जाना बताया है । आरोपी से अवैध गांजा एवं वाहन  जब्त कर आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के साथ प्रमुख रूप से प्रधान आरक्षक श्यामलाल महंत, धनेश्वर उरांव, टीकाराम खटकर, आरक्षक विकास पटेल, राजेश राठिया और मुकेश चन्द्रा शामिल थे जिनकी अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news