रायगढ़

लैलूंगा के मित्तल दंपत्ति हत्या का छठा नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
13-Dec-2021 5:02 PM
लैलूंगा के मित्तल दंपत्ति हत्या का छठा नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 दिसंबर।
जिले के बहुचर्चित मित्तल दम्पत्ति हत्या के मामले में घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा प्रिजर्व किये गये मानव बाल का डीएनए टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुआ था, जो घटना में शामिल एक नाबालिग के ब्लड से मैच हुआ है। वहीं घटना में शामिल फरार आरोपी की पतासाजी में तमिलनाडु में दबिश दे रही पुलिस टीम को आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा के मित्तल दंपत्ति हत्याकांड के छठा आरोपी  पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये तमिलनाडु में दबिश दे रही पुलिस टीम की पतासाजी की भनक आरोपी को लगने पर तमिलनाडु से भागकर रायगढ़ आया जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम द्वारा रैरूमाक्षेत्र में आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसके पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज चेक करने पर नाबालिग होने की जानकारी मिली है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, एडिशनल एसपी  लखन पटले तथा एसडीओपी धरमजयगढ़  दीपक मिश्रा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर जांच टीम द्वारा फरार आरोपी के संबंध में दबिश दी जा रही थी। जांच टीम को फरार आरोपी के घटना के बाद दिगर प्रांत तमिलनाडु भाग जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम तमिलनाडु आरोपी गिरफ्तारी के लिये भेजा गया था, किन्तु आरोपी द्वारा वहां से भी फरार हो गया।

जांच टीम फरार आरोपी पर मुखबिर तैनात कर रखा गया था, जिसके पुन: तमिलनाडु पर छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम तमिलनाडु रवाना हुई थी, जिसे तमिलनाडु से पीछा करती हुई पुलिस टीम द्वारा रैरूमाक्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है।  नाबालिग माह सितम्बर में लैलूंगा के सब्जी दूकान तथा मछली दूकान में हुई चोरी में अपने इन्हीं साथियों के साथ शामिल था, जिनमें भी गिरफ्तारी किया गया। नाबालिग को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जल्द आरोपित बालक का न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाएगा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news