रायगढ़

लिव-इन में रह रही युवती की गला दबाकर की थी हत्या
15-Dec-2021 3:40 PM
लिव-इन में रह रही युवती की गला दबाकर की थी हत्या

खुदकुशी का रूप देने शव को लटकाया था फांसी पर
जांच में खुलासा, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 दिसंबर। युवती की आत्महत्या की लिखाई गई रिपोर्ट की जांच में वास्तविकता का खुलासा हुआ है। असल में युवती के साथ पति की तरह रहने वाले युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर को अमर सिंह मंझवार (20) झोरखापारा थाना धमरजयगढ़ ने ग्राम कोटवार के साथ थाना आकर उसकी पत्नी सोनमती बैगा (25 वर्ष) द्वारा घर में साड़ी से फांसी लगाकर मौत होने की सूचना दी। थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा थाने से सहायक उप निरीक्षक पूरन सिदार को मर्ग जांच के लिये स्टाफ के साथ रवाना किया गया।

पुलिस को सूचनाकर्ता अमर सिंह मंझवार बताया कि वर्ष 2020 में ग्राम ठेंगरीमार थाना श्यांग जिला कोरबा की धनीराम बैगा की बेटी सोनमती बैगा को लाकर पत्नी की तरह रखा था। उसने बताया कि 11 दिसंबर की शाम लगभग 4 बजे ग्राम गुरमा से वापस आया तो सोनमती बैगा घर में नहीं थी, घरवाले बताये कि कपड़ा लेकर नहाने निकली है और वापस नहीं आयी है। तब तालाब ढूंढने गया था, वापस घर आया तो पर घर में सोनमती साड़ी से फांसी पर लटकी मिली थी।

मर्ग जांच में गवाहों से पूछताछ में भिन्नता पाये जाने पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा द्वारा अमर सिंह मंझवार को संदेह में लेकर वैज्ञानिक तरीके से कड़ी पूछताछ करने पर उसने सोनमती बैगा की हत्या की बात कबूली।

आरोपी अमर सिंह मंझवार बताया कि दोनों बिना शादी किये पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। सोनमती बैगा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा विवाद करती थी, कुछ दिनों पहले उसके माता-पिता मायके ले जाने आये थे, तब दोनों साथ आयेंगे, कहकर मायकेवालों को वापस भेज दिया था। इसी बात से सोनमती नाराज थी और 11 दिसंबर को कपड़े पकडक़र अकेले मायके जाने निकली थी।  इसी दौरान झगड़ा विवाद हुआ, जिस पर उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को साड़ी से फांसी पर लटका दिया था। आरोपी अमर सिंह मंझवार पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news