रायगढ़

रासेयो व्यक्तित्व विकास के एक सशक्त माध्यम-भगत
15-Dec-2021 5:54 PM
रासेयो व्यक्तित्व विकास के एक सशक्त माध्यम-भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 15 दिसंबर।
कोंडतराई हायर सेकेण्डरी विद्यालय में संचालित एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन  समारोह में विद्यालय के प्राचार्य एस आर भगत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है और एक स्वयंसेवक के रूप में आप अपना और पूरे समाज के विकास में योगदान देकर अपनी एक विशिष्ट पहचान बना सकते हैं।

इससे पहले समापन समारोह में प्राथमिक शाला चारभांठा के प्रधान पाठक परमेश्वर कंवर, माध्यमिक शाला चारभांठा के प्रधान पाठक प्रेमसिंह दिवान, सेवानिवृत्त शिक्षक बंगाली प्रसाद पटेल आदि ने भी अपने विचार रखे।

गौरतलब है कि शहीद नन्दकुमार पटेल विश्वविद्यालय के रासेयो इकाई से सम्बद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई के रासेयो इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन रायगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लेबड़ा के आश्रित ग्राम चारभांठा में ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर 7  से 13 दिसम्बर तक किया गया था। इस विशेष शिविर में विद्यालय के लगभग 35 स्वयंसेवक विद्यार्थी शामिल हुए। लगातार सात दिनों तक चले शिविर का समापन 13 दिसंबर को ग्राम पंचायत लेबड़ा की  सरपंच श्रीमती राजकुमारी पटेल के मुख्य आतिथ्य, कोंडतराई विद्यालय के प्राचार्य एस आर भगत की अध्यक्षता और ग्राम पंचायत लेबड़ा की उपसरपंच तिलोत्तमा पटेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृपासिंधु बैरागी, गोपाल पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद और विद्या की देवी माँ सरस्वती की तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर समापन समारोह प्रारम्भ किया।

अतिथियों के स्वागत उपरांत सर्वप्रथम रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल ने शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा किये गए कार्यों का विवरण दिया। इसके पश्चात शिविर में शामिल स्वयंसेवकों ने अपना अनुभव साझा किया। इसी क्रम में अतिथियों ने शिविर में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने वालों सहित सभी शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र और कलम देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ दल और सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी का चयन कर उनका भी सम्मान किया गया। इसके तहत रानी दुर्गावती दल की स्वयंसेवक छात्राओं और हिना पटेल को छात्रा वर्ग में तथा आशीष साहू को छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी के तौर पर सम्मानित किया गया। अतिथियों के उद्बोधन पश्चात स्वल्पाहार के साथ शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल और सहायक कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के लिपिक प्रवीण चतुर्वेदी ने किया।

इस दौरान गांव के गणमान्य नागरिक गणेशराम पटेल, पद्मावती पटेल, श्रीमती निलकुमारी पटेल, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला चारभांठा के शिक्षकगण ओमप्रकाश पटेल, गोवर्धन राठिया, भीमसिंह सिदार, प्राथमिक शाला लेबड़ा के प्रधान पाठक रमेश पटेल, प्राथमिक शाला हरदीझरिया के शिक्षक देवनारायण चौहान, शा. उ. मा. विद्यालय डोंगीतराई से वेदप्रकाश साहू, जोहितराम पटेल, शम्मी पुरसेठ, कछार के शिक्षक डोलेश्वर सिदार, कोंडतराई विद्यालय से कृष्ण गोपाल पटेल, अनूप कुमार टोप्पो, लक्ष्मी नारायण भोय, राजेन्द्र कुमार स्नेही सहित ग्रामीणजन और बच्चे विशेष रूप से उपस्थित थे।

बौद्धिक परिचर्चा में इनका मिला मार्गदर्शन
सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान हर दिन दोपहर में शिविर स्थल पर अलग-अलग विषयों पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया जाता है। इसमें शहीद नन्दकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो इकाई के कार्यक्रम समन्वयक सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक भोजराम पटेल, किरोड़ीमल महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी उत्तरा सिदार, प्रोफेसर एम एस खनूजा, सहित भूपदेवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, प्रशिक्षु वन परिक्षेत्राधिकारी लीला पटेल, मेडिकल कॉलेज के डॉ.योगेश पटेल, डॉ.कल्याणी पटेल, रायगढ़ से आये समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, आरती अग्रवाल, ओमप्रकाश साहू, शशांक शर्मा, चंद्रकांत जायसवाल आदि ने अलग-अलग दिन उपस्थित होकर स्वयंसेवकों से अपना अनुभव साझा कर उनका मार्गदर्शन किया। इसी तरह शिविर के दौरान ग्राम लेबड़ा और चारभांठा के नागरिकों, शिक्षकों सहित स्वास्थ्य विभाग के अमित कंवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरपाली के नील कुमार पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडतराई के राजेश कुमार साहू तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग मिला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news