रायगढ़

फर्जी हस्ताक्षर कर डबरी निर्माण स्वीकृत कराने की कोशिश
15-Dec-2021 6:42 PM
फर्जी हस्ताक्षर कर डबरी निर्माण स्वीकृत कराने की कोशिश

सरपंच ने की थाने में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 15 दिसंबर।
कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत सिलयारी के सरपंच ने अपने गांव के युवक के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर डबरी निर्माण स्वीकृत कराने की कोशिश की लिखित शिकायत कोसीर थाने में की है।

सरपंच ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवक के द्वारा मेरे घर से ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पत्रक चुराकर फर्जी प्रस्ताव कर ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य को स्वीकृत कराकर रुपये निकलने की मंशा से कूटरचना की गई। जिसकी जानकारी होने पर गांव में पहले पंचायत हुई, फिर सरपंच ने युवक के खिलाफ लिखित में शिकायत की है।

आरोप है कि ग्राम पंचायत सिलयारी के आश्रित ग्राम रक्शा का एक युवक रोशन भारद्वाज द्वारा अपने ग्राम पंचायत के पंचायत प्रस्ताव पत्रक में अपने पिता रामनिवास के नाम से 16 अप्रैल के प्रस्ताव क्रमांक 18 में प्रस्ताव में ननकी डबरी निर्माण के लिए  प्रस्ताव लिखा गया है, जिसमें सरपंच का हस्ताक्षर अंकन है। डबरी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 33 हजार की स्वीकृति के लिए इंजीनियर को पत्र दिया था, जिसमें ग्राम पंचायत का प्रस्ताव, 3 साला प्रमाण पत्र और एक अन्य प्रमाण पत्र सबमिट था। इस तरह इंजीनियर के पास प्रस्तुत किया था। इसकी जानकारी सरपंच को इंजीनियर से बात करने पर मिली।

सरपंच विश्वनाथ बसन्त की माने तो उनके द्वारा कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं किया गया था। इंजीनियर ने रोशन का नाम बताया। इस तरह कूटरचना कर फर्जी किया जा रहा था।
सरपंच विश्वनाथ ने मीडिया को बताया कि मेरे घर में गांव के लोग आते-जाते रहते है मेरे घर से रोशन कोरे मेरे हस्ताक्षर वाला ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पत्रक चुराकर अपने फायदा के लिए किया है। मेरे द्वारा कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है, जो इंजीनियर के पास अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है, जिसमें सचिव और सरपंच का हस्ताक्षर फर्जी है। कूटरचना कर अपने पिता के नाम से यह रुपये निकलने की कोशिश कर रहा था अगर सही समय में मुझे जानकारी नहीं हुई होती तो रुपये आहरण हो गए होते। कोसीर थाने में उचित कार्रवाई की मांग की गई है। सरपंच के साथ गांव के उप सरपंच और अन्य ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे थे।

इस संबंध में कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल का कहना है कि सिलयारी सरपंच के दुवारा शाम को लिखित में शिकायत किया गया है शिकायत के आधार पर आगे की जांच किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news