रायगढ़

ओडिशा से गांजे लाते दो गिरफ्तार
16-Dec-2021 4:58 PM
ओडिशा से गांजे लाते दो  गिरफ्तार

तस्कर कार के सीट नीचे बना रखे थे पेटी नुमा बॉक्स

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 दिसंबर। 
सप्ताह के भीतर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में गांजा के अवैध परिवहन पर दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। ओडिशा से गांजा लाते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि 12 दिसंबर को टिमरलगा बेरियर पास तिराहा पर पिकअप वाहन में टमाटर कैरेट के नीचे गांजा छिपाकर ले जाते एक आरोपी को 48 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था। बुधवार को टीआई विवेक पाटले के मुखबिर द्वारा दी गई सटिक सूचना पर सेंट्रो कार में की जा रही तस्करी को विफल किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर थाना प्रभारी सारंगढ़ को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्लेटी रंग यूपी पासिंग सेंट्रो कार में ओडिशा से गांजा लेकर दो तस्कर सारंगढ़ की ओर निकले हैं जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल स्टाफ के साथ ग्राम कुधरी सूरज ढाबा सामने बिलासपुर मेन रोड़ पर नाकेबंदी किया गया । इसी दरमियान शाम करीब 04 बजे ओडिशा से आ रही सेंट्रो कार यूपी 27 सी -2050 को रोका गया ।

स्टाफ एवं थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा कार की बारीकी से तलाशी लेने पर सीट के नीचे एक पेटी नुमा बॉक्स बना हुआ था जिसे ढक्कन लगाकर बोल्ट से कसा गया था। टीआई विवेक पाटले गवाहों के समक्ष बाक्स को खुलवा कर चेक करने पर 8 पैकेट गांजा का बंडल वजन करीब 10 किलो 800 ग्राम कीमती 1,10,000 का पाया गया।

पूछताछ में चालक एवं उसका साथी अपना नाम राजू सरकार और सपना देवनाथ निवासी उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) का होना और गांजा को बरगढ़ ओडिशा से लेकर आना बताया। दोनों आरोपी  राजू सरकार  उम्र 34 वर्ष , सपना देवनाथ उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी निवासी मुखर्जीनगर रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड से सेंट्रो कार कीमती 3,00,000 तथा 10 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती की जप्ती कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news