रायगढ़

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हुई वर्चुअल मीटिंग
16-Dec-2021 5:07 PM
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हुई वर्चुअल मीटिंग

ओडिशा-छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के एसपी हुए शामिल  

रायगढ़, 16 दिसंबर।  पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के निर्देशन पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक रायगढ़  अभिषेक मीणा द्वारा ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।

एसपी  अभिषेक मीणा की पहल पर मीटिंग में ओडिशा के सुन्दरगढ़, बरगढ़, नुवापाड़ा, झारसुगुड़ा, महासमुंद एवं जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन जुड़े। पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा डीजीपी द्वारा मीटिंग आहुत करने के उद्देश्य को बताते हुए चर्चा प्रारंभ किया गया। मीटिंग में प्रमुखत: ओडिशा से आने वाले अवैध गांजे पर रोक लगाने तथा आपसी समन्वय बनाने को लेकर चर्चा किया गया।  

मीटिंग पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना सभी जिलों में पृथक से नोडल अधिकारी की नियुक्ति, प्रमुख चेक पोस्टध्बेरियर पर वाहनों की संयुक्त रूप से जांच तथा गांजे के अवैध कारोबार में लगे आरोपियों की पतासाजी, महत्वपूर्ण सूचनाओं के शीघ्र अदान-प्रदान, गंभीर मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में एक दूसरे जिलों के स्टाफ का सहयोग करने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। मीटिंग में कई और महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पुलिस अधीक्षकों के सुझाव आये जिस पर सभी की सहमति बनी तथा भविष्य में अन्य एजेसियों को भी अवैध मादक पदार्थों को रोकने शामिल किये जाने की बात पर चर्चा किये।

पुलिस अधीक्षक श्री मीणा द्वारा वर्तमान में प्रदेश में हो रही धान खरीदी पर ओडिशा से आने वाले अवैध धान के आवक पर रोक लगाने ओडिशा पुलिस से भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। मीटिंग में एडिशनल एसपी रायगढ़ लखन पटले तथा सीएसपी रायगढ़ योगेश कुमार पटेल सम्मिलित रहे।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news