रायगढ़

भाजपा ने किए 15 साल में कई कार्य-चौधरी
16-Dec-2021 5:32 PM
भाजपा ने किए 15 साल में कई कार्य-चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 दिसंबर।
नगर पालिका चुनाव पूरे शबाब पर है, कांग्रेस और भाजपा के नामचीन बड़े बैनर के नेताओं का आगमन हो रहा है। कांग्रेस द्वारा दो कैबिनेट मंत्रियों डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकामऔर उमेश पटेल के साथ प्रकाश नायक विधायक, उतरी गनपत जांगड़े विधायक का नुक्कड़ सभा करवा चुकी, वहीं भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं में सांसद गोमती साय, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, युवा ब्रिगेडियर पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी, पूर्व विधायकों के द्वारा नगर में सभा लिया जा रहा है।

उनके द्वारा 15 वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर वे मतदाताओं से पुन: वोट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दरमियान भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के द्वारा प्रेस वार्ता ली गई।

एक पत्रकार ने पूछा- नगर पालिका में अध्यक्ष की तीन पारियां भाजपा खेल चुकी है जिसमें अजय गोपाल, चंपा ईश्वर देवांगन और अमित अग्रवाल, पर शहर में विकास नहीं दिख रहा है?

भाजपा के युवा ब्रिगेडियर  ओपी चौधरी ने कहा कि पिछले 15 साल में भाजपा द्वारा किए गए कार्य जिसमें साराडीह बैंराज से जल आवर्धन योजना, गौरव पथ का निर्माण, नगर पंचायत से नगर पालिका बनाया गया। कॉलेज में स्नातक से स्ताकोत्तर किया गया। राशि 48 करोड़ सर्व समाज मंगल भवन निर्माण, इंडोर इस्टेडियम निर्माण, नवीन विश्राम गृह निर्माण, बस स्टैंड में रैन बसेरा, निर्माण राशि 1, 5 करोड़, गुरूद्यासीदास पुष्प वाटिका में सामुदायिक  भवन निर्माण राशि 15 लाख, गुरु घासीदास पुष्पवाटिका में सौदर्रीकरण 50 लाख, गुरू घासीदास सद्भावना मेला हेतु प्रतिवर्ष 10 लाख का बजट आबंटन किया गया। मरार धर्मशाला हेतु राशि 5 लाख, समस्त 23 ग्राम में करोड़ों के सडक़ व अन्य निर्माण, मुड़ा तालाब का गहरीकरण, स्टेडियम निर्माण, खेलभाठा मैदान में ऑफिसर कॉलोनी का निर्माण, यादव भवन का निर्माण , काली मंदिर का सौदर्यीकरण, पट्टा वितरण है। कमला नगर में वन विभाग के द्वारा जो नोटिस जारी की गई है, उसे प्रशासनिक स्तर पर चर्चा कर कमला नगर निवासियों को पट्टा का वितरण करवाया जाएगा।

प्रेस वार्ता में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संजय चौहान , गोविंद बरेठा, दीपक थवाईत, हरीनाथ खुंटे, ओंकार केशरवानी के साथ ही साथ पत्रकार भरत अग्रवाल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news