रायगढ़

सारंगढ़ जिला के नाम पर भ्रामक जानकारी फैला रही भाजपा -उत्तरी जांगड़े
17-Dec-2021 6:16 PM
सारंगढ़ जिला के नाम पर भ्रामक जानकारी फैला रही भाजपा -उत्तरी जांगड़े

हार के बखौलाहट से घबराई भाजपा कर रही ओछी राजनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 दिसंबर।
सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव के बीच विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि सारंगढ़ जिला के नाम पर भ्रामक जानकारी फैला रही है।
विधायक ने कहा सारंगढ़ नगरपालिका परिषद चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोर-शोर से जारी है और सभी पार्टी अपनी अपनी उपलब्धियों को लेकर आप सब के बीच पहुंच रहे है, लेकिन कांग्रेस द्वारा सारंगढ़ जिला निर्माण की ऐतिहासिक सौगात देने के बाद लगभग 50 वर्षो की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई और सारंगढ़ वासियों को सौगत मिली, लेकिन विपक्षी पार्टी भाजपा को सारंगढ़ जिला की सौगात रास नहीं आ रही है और एक शासकीय कागज में बिलाईगढ़-सारंगढ़ लिखे जाने को लेकर आमजन के बीच भ्रामक जानकारी फैला कर जबकि केवल मात्र वह टाइपिंग मिस्टेक है।

कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिससे साफ पता चल रहा है कि भाजपा पार्टी के पास स्थानीय चुनाव में कोई मुद्दा बचा नही जिसे ओ आमजनता के बीच लेके जा सके आप सब को पता है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने सारंगढ़ जिला मुख्यालय की घोषणा की थी और सभी कार्यालय सारंगढ़ में स्थापित होने आश्वत किये थे। उसके बावजूद भी भाजपा पार्टी जिला के नाम पर ओछी राजनीति कर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने साजिश रच रही है और लोगों को मुद्दे से भटकाने की काम कर रही है जबकि सत्यता सब को पता है। 15 साल से भाजपा पार्टी ने छत्तीसगढ़ में राज किये और ठग ठग के जनता के वोट को लेकर कभी भी गांव गरीब किसान के बारे में नहीं सोची आज कांग्रेस के 3 साल के कार्यकाल में  प्रदेश लगातार उन्नति कर रही है जिसे भाजपा पार्टी पचा नहीं पा रही है, जिसे आप सब को समझना है।

भाजपा के 15 साल के राज में सबसे बड़ा नुकसान सारंगढ़ को हुई है जिला के नाम हमेशा ठगने वाली पार्टी व नेताओं से आप सब को बच के रहना है। आज बड़े बड़े भाजपा नेता सारंगढ़ पहुंच कर आप सब के सामने भ्रामक बातें कर आप सब को रिझाने में लगे है और कोई भी ठोस मुद्दा नहीं होने के कारण जिले के नाम पर भ्रामक जानकारी फैला कर लोगों को भ्रमित करने में जुटी है।

मैं आप सब नगर सहित समस्त विधानसभा वासियों से अपील करती ही हूं कि ऐसे भ्रामक जानकारी से दूर रहे और मैं आश्वस्त करती हूं कि सारंगढ़ जिला निर्माण हमारी प्राथमिकता रही है और मुख्यालय के साथ साथ सभी कार्यालय मुख्यालय में ही स्थापित होंगी और जिला के विकास में कोई भी कमी नहीं होगी भूपेश है तो भरोसा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news