रायगढ़

खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला 424 लाभान्वित
18-Dec-2021 5:36 PM
खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला 424 लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 18 दिसंबर।
खरसिया विकासखंड के ग्राम बिलासपुर में आयुु स्वास्थ्य मेला खरसिया विकासखंड के ग्राम बिलासपुर में संपन्न हुआ, जिसमें 424 ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन तथा संचालनालय आयुष विभाग के आदेश अनुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ डॉ. मीरा भगत के कुशल मार्गदर्शन में विशाल नि:शुल्क खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ मेला का आयोजन खरसिया विकास खंड के ग्राम पंचायत बिलासपुर में गुरुवार को किया गया। आयोजित मेले में मुख्य अतिथि अवध राम पटेल (डी डी सी), अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान (बी डी सी) विशिष्ट अतिथि  छबिलाल कंवर (सरपंच), मुरलीधर डनसेना, कार्तिक राम पटेल केसी पटेल के द्वारा भगवान धनवंतरि के शैलचित पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर विधिवत् शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के प्रभारी डॉ.नवीन के द्वारा विभिन्न बीमारियों,  दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग प्राणायाम, वनौषधियो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ ग्रामीणजनों को मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की।

वहीं शिविर में डॉ. मंजरी पटेल, डॉ. ईश्वर पटेल, डॉ. मनोज त्रिपाठी,  डॉ. मंगल महापात्र, डॉ.पीके साहू, डॉ बी एन मेहेर, डॉ. खीर सागर, डॉ. युधिष्ठिर भोई, नरोत्तम मरावी, फूलदास महंत, शैलेष सिंंह, नकुल संवरा, प्रदीप गुप्ता,  गोरेलाल कंंवर, फणीश्वर सिदार, रोशन लहरे का योगदान सराहनीय रहा। शिविर मे कुल 424 रोगी लाभान्वित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news