रायगढ़

लैलूंगा से सटे जंगल में डेरा डाले हैं हाथी दल
18-Dec-2021 5:57 PM
लैलूंगा से सटे जंगल में डेरा डाले हैं हाथी दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 दिसंबर।
लैलूंगा से महज 15 किलोमीटर की दूर में बसे ग्राम पंचायत मुकडेगा, कंझारी कटक लिया के जंगल मे 30 से 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों के इस दल ने किसानों के खेत में अरहर की फसलों को बर्बाद कर दिया है। गांव के लोगों द्वारा फटाखा और ढोल नगाड़े से गूंज कर भगाने की कोशिश कर रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारी के साथ ग्रामीण हाथियों को भगाने में मदद कर रहे हंै। प्रशासन द्वारा रात को लाईट की कटौती कर रहे है, हाथियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है जिससे कोई हाथी लाईट के करंट की चपेट में न आ जाये।

हाथियों के कारण गांव के लोगों में दहशत फैल गया है। वहीं वन अमला पूरी मुश्तैदी के साथ हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं जिससे किसी ग्रामीण व हाथियों को हानि न हो।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news