रायगढ़

खरसिया में फिर टूटा सूने मकान का ताला, पांच लाख नगदी पार
19-Dec-2021 4:17 PM
खरसिया में फिर टूटा सूने मकान का ताला, पांच लाख नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 दिसंबर।
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में कुछ समय की खामोशी के बाद चोरों ने एक बार फिर से सूने मकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा एक सूने मकान में धावा बोलकर नगदी रकम 5 लाख रूपए पार कर दिया है।  

पुलिस के अनुसार 17-18 दिसंबर की मध्य रात्रि खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला मदनपुर रोड स्थित गजानंद अग्रवाल ओम प्रकाश अग्रवाल (50 वर्ष) के सूने मकान में अज्ञात चोर घर में घुसे थे। पड़ोसियों द्वारा बंद मकान से आवाज सुनकर मकान स्वामी गजानन अग्रवाल को सूचना दिए गजानन अग्रवाल द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए पड़ोसियों के साथ मकान में पहुंचे।

तत्काल खरसिया पुलिस की गश्त पार्टी मौके पर पहुंचकर मकान आसपास और क्षेत्र की घेराबंदी की। चोरों को पुलिस के आने की भनक लगने पर घर के अन्य रास्ते से होते हुए भाग गए। मकान मालिक द्वारा नगदी लगभग 5 लाख रुपए की चोरी होना बताया गया है।

खरसिया क्षेत्र में लगातार चोरियों के कारण नगरवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों क्षेत्र के विधायक और केबिनेट मंत्री के द्वारा पुलिस अधिकारियों की ली गई मीटिंग का कोई असर नहीं दिख रहा है। यहां चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अंचल में लगातार एक ही तरीके से हो रही चोरियों के कारण पुलिस को इन चोरियों में नट गिरोह का हाथ होने का अंदेशा है। पुलिस इनकी पतासाजी में लगी है।गजानन अग्रवाल ने बताया कि पुराने घर में ताला लगाकर अपने नये मकान में खाना खाकर टीवी देख रहे थे, तभी पड़ोसी सूचना दिए थे। खरसिया पुलिस अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news