रायगढ़

नवदुर्गा फ्यूल के फर्नेस-3 को आईएचएसडी ने कराया बंद
19-Dec-2021 4:22 PM
नवदुर्गा फ्यूल के फर्नेस-3 को आईएचएसडी ने कराया बंद

फर्नेस ब्लास्ट में झुलसे तीन की हालत अब भी नाजुक  

मालिकों के खिलाफ भी हो सकती है एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 दिसंबर।
सराईपाली स्थित नवदुर्गा फ्यूल कंपनी में गुरूवार की सुबह हुए हादसे के बाद आज औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उप संचालक ने प्रतिषेध आदेश जारी करते हुए फर्नेस क्रमांक 3 को आगामी आदेश तक बंद करा दिया है तो वहीं प्रारंभिक जांच में सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही को देखते हुए कंपनी के अधिभोगी प्रकाश बेहरा को विभिन्न धाराओं के तहत नोटिस भी जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है।

ज्ञात हो कि गुरूवार की सुबह पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित नवदुर्गा फ्यूल प्रा. लिमिटेड के इंडक्शन फर्नेस-3 में हॉट मटेरियल जाम हो गया था, जिसकी वजह से नीचे के हिस्से में भाप बनने लगा और ज्यादा प्रेशर बनने के बाद फर्नेस में ब्लास्ट होने से पूरा हॉट मटेरियल बाहर आ गया था। इस हादसे में फर्नेस-3 के पास काम कर रहे चार श्रमिक भीम कुमार दास, उमेश कोंडा, नरेन्द्र कुमार और जसवंत कंवर हॉट मटेरियल की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये थे। गंभीर हालत में सभी को निदी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शाम 5 बजे नरेन्द्र कुमार की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन श्रमिकों की हालत भी अब तक नाजुक बनी हुई है।

हादसे की खबर  मिलने के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक संचालक राहुल पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू की जिसमें प्लांट प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है। फर्नेस ब्लास्ट होने की घटना हॉट मटेरियल के जाम होने की वजह से हुई। इसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाना पाया गया तो वहीं असुरक्षित कार्य पद्धति का अनुपालन कर कार्य कराया जाना पाया गया, जिसकी ही वजह से फर्नेस में यह हादसा हुआ। विभाग की ओर से कंपनी के अधिभोगी-सह संचालक प्रकाश बेहरा को कारखाना अधिनियम की धारा 7 ए 2 ए, धारा 41 नियम 73 और धारा 108 के तहत नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news