रायगढ़

जमीन में अंदर मिला महुआ शराब का जखीरा
20-Dec-2021 4:59 PM
जमीन में अंदर मिला महुआ शराब का जखीरा

3 फीट अंदर 3 से 4 ड्रम से शराब बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 दिसंबर।
आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई में एक घर में जमीन में 3 फीट अंदर 3 से 4 ड्रम में महुआ शराब मिला।
 रायगढ़ के आबकारी विभाग के अधिकारियों को लगातार चक्रधर नगर क्षेत्र स्थित अंबेडकर नगर में अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके मद्देनजर आबकारी विभाग ने टीम बनाकर एक घर में दबिश दी। छापामार कार्यवाही में लगभग 1 घंटे तक आबकारी विभाग के अधिकारी पूरे घर की छानबीन करते रहे पर उन्हें कहीं भी किसी प्रकार की कोई अवैध शराब नहीं मिली। तब छापामार कार्रवाई के दरमियान अचानक आबकारी विभाग के अधिकारियों की नजर एक फर्श पर पड़ी, जिसकी मट्टी हल्की गिली थी।

 तत्काल उस गीली मिट्टी के जगह को खोदा गया तो करीब 3 फीट अंदर 3 से 4 ड्रम में महुआ की शराब एवं अन्य शराब बनाने की वस्तुएं बरामद हुई। तत्काल सभी वस्तुओं को आबकारी के अधिकारियों ने जब्त कर लिया और अवैध शराब बेचने वाली आरोपी महिला संध्या बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

आबकारी विभाग के इस कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है और अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की छापामार करवा ही निरंतर जारी रहेगी, जहां भी शिकायत मिलेगी, वहां सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news