रायगढ़

विवाहित प्रेमी ने की थी हत्या, बंदी
22-Dec-2021 5:30 PM
विवाहित प्रेमी ने की थी हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 दिसंबर।
मांड नदी किनारे युवती की लाश मिलने के मामले में मर्ग जांच उपरांत हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  उसने विवाद के बाद गुस्से में गला दबाकर हत्या करना स्वीकारा।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत ग्राम ससकोबा मांड नदी पर मिले युवती के शव के मर्ग जांच पर चौकी रैरूमा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन में घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को एकत्र कर शव का पीएम कराया गया। शव की शिनाख्त बिली बाई (22) ससकोबा के रूप में हुई, जिसके शार्ट पीएम रिपोर्ट पर मृतिका के गला दबाकर हत्या होने की जानकारी मिली। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर चौकी प्रभारी रैरूमा उप निरीक्षक जेम्स कुजूर द्वारा आरोपी मृतिका के प्रेमी अशोक कुमार चौहान के विरूद्ध साक्ष्य एकत्र कर हिरासत में लिया गया है।

मर्ग के सूचक ग्राम ससकोबा के सरपंच पुनेश्वर प्रसाद राठिया(46 ) द्वारा 18 दिसंबर को चौकी प्रभारी रैरूमा को सूचना दिया कि ससकोबा मांड नदी के पानी अंदर एक अज्ञात महिला का शव दिखाई दे रहा है मृतिका के शरीर में कोई कपड़ा नहीं है। शंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के बाद नदी के पानी में शव को फेंक दिया गया है।

सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी रैरूमा अपने स्टाफ के साथ पहुंचे, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होने पर चौकी प्रभारी द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ को सूचना दिया गया। एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल ग्राम ससकोबा के मांड नदी के सुनसान स्थान का था, जहां लोगों की आवाजाही कम है। शव की शिनाख्तगी मौके पर पहुंचे मृतिका के भाई श्रीराम सारथी द्वारा अपनी बहन बिली बाई के रूप में किया। जिसके बाद मृतिका के वारिसानों से पूछताछ प्रारंभ किया गया।

जिसमें जानकारी मिली कि मृतिका 14 दिसंबर के शाम मोबाइल पर किसी से बातचीत कर घर से निकली है और घर नहीं आयी। मोबाइल कॉल डिटेल से मृतिका के ग्राम बेसराबहार थाना लैलूंगा के अशोक चौहान से बातचीत होने की जानकारी हुई तथा मृतिका के परिजनों ने बताया कि अशोक चौहान और मृतिका काफी बातचीत करते थे। तब एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा लैलूंगा टीआई को संदेही को हिरासत में लेने निर्देशित किये। संदेही अशोक चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने घटना से इंकार कर दिया पश्चात जांच अधिकारी द्वारा उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने की जानकारी देते हुये कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी अशोक चौहान बताया कि उसका मृतिका बिली बाई के साथ प्रेम संबंध था। वह विवाहित था, इसलिए बिली बाई को साथ नहीं रख रहा था परन्तु वह उससे मिलना जुलना नहीं छोड़ा था। आरोपी बताया कि उसने 14 दिसंबर की शाम मोबाइल पर कॉल कर कुमारी बिली बाई को लेने ग्राम ससकोबा आया था, उसकी पत्नी मायके गई थी, तब उसे अपने घर लेकर गया था। दो दिन गांव में घूमने के बाद  16 दिसंबर को दोनों वापस ससकोबा आये थे। सुबह करीब 11  बजे दोनों नदी के सुनसान स्थान पर नहा रहे थे इसी बीच दोनों में झगड़ा विवाद हुआ और गुस्से में कुमारी बिली बाई का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दिया, फिर उसके शव की शिनाख्त न हो इसलिए शव को निर्वस्त्र कर कपड़े को नदी के नीचे ओर खाई में जमीन पर दबा दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news