रायगढ़

मालिक व प्रबंधन को क्लीन चिट, शिफ्ट इंचार्ज पर गिरी गाज
22-Dec-2021 5:33 PM
मालिक व प्रबंधन को क्लीन चिट, शिफ्ट इंचार्ज पर गिरी गाज

नवदुर्गा प्लांट में हुए दुर्घटना पर एफआईआर दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 दिसंबर।
पूंजीपथरा स्थित नवदुर्गा प्लांट के फर्नेस साईट में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत और तीन लोगों के गंभीर रूप से जलने के मामले में पुलिस ने आखिरकार अपराध तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पूरे मामले में कंपनी के मालिक और प्रबंधक को क्लीन चिट देते हुए शिफ्ट इंचार्ज पर एफआईआर दर्ज की गई है।

गत 16 दिसंबर को थाना पूंजीपथरा क्षेत्र स्थित नवदुर्गा प्राईवेट लिमिटेड प्लांट के फरनेश साइट पर गर्म पिघले मेटल की चपेट में प्लांट के 04 कर्मचारी आ गये थे जिसमें एक कर्मचारी नरेन्द्र कुमार की मौत हो गई थी। कर्मचारी नरेन्द्र कुमार की अकाल मृत्यु के संबंध में थाना पूंजीपथरा में दर्ज मर्ग 1 धारा 174 की जांच पर पाया गया कि 16 दिसंबर को सिफ्ट इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह( 40)  थाना नरारीकला जिला औरंगाबाद (बिहार) नवदुर्गा प्राईवेट लिमिटेड हास्टल सराईपाली के द्वारा अपने अधिनस्थ बारीमेन नरेन्द्र कुमार(33) पिता ललसुराम गोरी थाना करागर जिला सासराम , उमेश कोडा(26) पिता दिलीप कोडा मनहरपुर जिला  प0 हरिभूमी, जशवंत कंवर( 20) पिता पुनीराम कंवर भवरमाल थाना बम्हनीनडीह जिला जांजगीर चांपा, भीम कुमार राम(22 ) पिता भानूराम अतरोलिया थाना महनिया जिला कैमूर को फरनेश क्र. 03 के (ए) क्रूशीबल में लोहा गलाने का काम करवा रहा था।

सिफ्ट इंचार्ज के फरनेश के उपेक्षा पूर्ण रख रखाव व देखभाल के कारण सुबह करीब 06 बजे ब्लास्ट हो गया, जिससे चारो बारीमेन के उपर पिघला मेटल छिटक कर आग के चपेट में आ गये और पूरी तरह जल गये, ईलाज के दौरान एक बारीमेन नरेन्द्र कुमार राम की मृत्यु हो गई है व अन्य 03 लोग घायल हैं। मर्ग जांच पर सिफ्ट इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 287, 304(।)  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news