रायगढ़

जिसकी थी शिकायत उसे ही सोसायटी सौंपने की तैयारी, ज्ञापन देकर दर्ज कराया विरोध
22-Dec-2021 6:00 PM
जिसकी थी शिकायत उसे ही सोसायटी सौंपने की तैयारी, ज्ञापन देकर दर्ज कराया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 दिसंबर। 
शहर के वार्ड नं. 3 रामभांठा क्षेत्र में संचालित सोसायटी के संचालक के खिलाफ मोहल्लेवासियों की शिकायत के बाद खाद्य विभाग के द्वारा दोबारा उसी संचालक को सोसायटी सौंपने के खिलाफ मोहल्लेवासी लामबंद हो गए और उन्होंने खाद्य विभाग में इसकी शिकायत कर संबंधित संचालिका को सोसायटी नहीं सौंपने की मांग की है। इस संबंध में वार्ड पार्षद ने भी खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई है।

खाद्य अधिकारी के नाम सौपे गए पत्र में वार्ड क्रमांक 3 के रहवासियों का कहना है कि वार्ड 3 शासकीय सोसायटी में पूर्व विक्रेता द्वारा त्रस्त कार्डधारियों के शिकायत पर निलंबित समिति को खाद्य विभाग पुन वार्ड 3 के संचालन के लिए दिए जाने की खबर मिली है। जिससे पूरे वार्ड के रहवासियों में आक्रोश की लहर देखी जा रही है। वार्डवासियों का कहना है कि खाद्य विभाग के द्वारा भ्रष्ट विक्रेता को यदि दुकान संचालन की जिम्मेदारी दी जाती है तो, वार्डवासी आंदोलन करने जाएंगे और विक्रेता को दुकान संचालन नहीं करने दिया जाएगा।

मोहल्लेवासियों का यह भी कहना है कि सितंबर से नए विक्रेता के द्वारा राशन वितरण बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है। महीने भर राशन दुकान सुबह व शाम नियमित रूप से खुल रही है, जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। सभी को बड़ी आसानी से राशन मिल जा रहा है। इसलिए मोहल्लेवासियों ने खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूर्व संचालिका सेजल गुप्ता को वार्ड 3 शासकीय सोसायटी का विक्रेता न बनाए जाने की मांग की है। वहीं इस संबंध में वार्ड 3 की पार्षद ईश कृपा तिर्की ने भी खाद्य विभाग में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news