रायगढ़

चोरी की बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार
23-Dec-2021 4:56 PM
चोरी की बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

घरघोड़ा से बाइक चोरी कर रायगढ़ में छिपा रखे थे बाइक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 दिसंबर। 
घरघोड़ा पुलिस ने अपने सक्रिय सूचना तंत्र के बल बूते चोरी की बाईक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। चोरों के द्वारा घरघोड़ा से बाईक चोरी करके रायगढ़ में छिपाकर रखने की जानकारी मिली जिसके बाद चोरी की बाईक को बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कसैयाडीपा घरघोड़ा निवासी फकीरदास वैष्णव पिता रामदास वैष्णव (38 साल) थाना घरघोड़ा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र 10 दिसंबर को घर की मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी-13 यूएच-5398 को लेकर शासकीय हाई स्कूल घरघोड़ा गया था, जहां स्कूल ग्राउंड पर खड़ी बाइक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। फकीरदास वैष्णव अपने स्तर पर अपने चोरी गये बाइक की पतासाजी कर रहे थे, नहीं मिलने पर थाना घरघोड़ा जाकर रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि अज्ञात आरोपी पर कायम किया गया।

थाना प्रभारी अमित सिंह द्वारा अपने मुखबिरों से इस प्रकार बाइक चोरी में लिप्त एवं कसैयाडीपा की ओर घूमने-फिरने वाले संदिग्ध प्रवृत्ति के व्यक्तियों की जानकारी ली गई, जिस पर थाना प्रभारी के सक्रिय मुखबिर द्वारा संदेही जीवन परस्ते  (30) निवासी नावापारा घरघोड़ा को बाइक चोरी में होने का संदेह कर सूचना दिया। थाने से स्टाफ जीवन परस्ते को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर जीवन अपने साथी धनी सिदार और जगदीश यादव के साथ बाइक की चोरी करना बताया । दोनों आरोपी धनी सिदार  (29) अमलीभौना रायगढ़  एवं जगदीश यादव  (27) वर्ष निवासी झापपारा घरघोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तीनों बाइक चोरी कर धनी सिदार के घर में छिपा रखना बताये जिनके मेमोरेंडम पर एचएफ डिलक्स सीजी-13 यूएच-5398 बाइक कीमती 50,000 रूपये की बरामदगी कर जब्ती की गई है।  

आरोपी जीवन परस्ते से चोरी गई वाहन जप्त कर अन्य दो आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में निरीक्षक अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, सहायक उपनिरीक्षक चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा,  बीरबल भगत की विशेष भूमिका रही है।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news