बलौदा बाजार

सरकारी दफ्तरों की काटी बिजली
24-Dec-2021 6:23 PM
सरकारी दफ्तरों की काटी बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 दिसंबर।
बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली कंपनी ने बलौदाबाजार-भाटापारा तथा गरियाबंद जिले के शासकीय कार्यालयों के बिजली कनेक्शन काट दिया है।
बलौदाबाजार संभाग के अंतर्गत 32 शासकीय विभागों के 9 करोड़ 17 लाख विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल की बकाया राशि वसूल करने अभियान छेड़ा है। इस अभियान के तहत विद्युत कंपनी ने 32 शासकीय विभागों से बकाया बिजली बिल की राशि वसूल करने एक माह पूर्व नोटिस भेजा था। किंतु भुगतान पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण विद्युत विभाग बलौदाबाजार ने शासकीय विभागों के विद्युत कनेक्शन काट दिया।

बकाया राशि वाले शासकीय विभागों में नगर पालिका बलौदाबाजार स्ट्रीट लाइन कनेक्शन बकाया राशि 22 लाख 21 हजार, पलारी, लवन नगर पंचायत 46 लाख 59 हजार, लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार 9 लाख 21 हजार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालाय 52 लाख 87 हजार, पलारी व बलौदाबाजार ब्लाक के ग्राम पंचायतों का कुल बकाया 11 लाख 54 हजार रुपये है।

कई शासकीय विभागों का लाइन काटा गया है, जिसमें बलौदाबाजार नगर पालिका कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लवन रेस्ट हाउस, बीओ कार्यालय पलारी, 25 ग्राम पंचायतों का भी लाइन काटा गया।

नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों के जल प्रदाय के बकाया राशि भुगतान के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया जा रहा है। 31 दिसंबर के बाद भुगतान नहीं होने पर जल प्रदाय की विद्युत कनेक्शन को भी काट दिया जाएगा। विद्युत विभाग द्वारा शासकीय व समान उपभोक्ताओं के बकाया राशि वालों लाइन काटी जाएगी, जिसके लिए संभागीय कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा 9 टीमों का गठन किया गया है।

उक्त जानकारी संभागीय कार्यालय बलौदाबाजार के कार्यपालन यंत्री बी दीवान ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news