रायगढ़

व्यापारियों की सम्मिलित शक्ति ही व्यापारी हित में सर्वश्रेष्ठ- सुशील
24-Dec-2021 6:49 PM
व्यापारियों की सम्मिलित शक्ति ही व्यापारी हित में सर्वश्रेष्ठ- सुशील

शहर में चेंबर करेगा पांच जोन का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 दिसंबर।
चेम्बर चुनावों के पश्चात प्रदेश स्तर पर हुए उलटफेर को रायगढ़ जिले के व्यापारियों ने नकारते हुए व्यापारी एकता पैनल से प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में सुशील रामदास अग्रवाल व प्रदेश मंत्री के रूप में शक्ति अग्रवाल पर अपना विश्वाश जताया, जो कि व्यापारी बंधुओं के विश्वाश पर खरा उतने के लिए कृत संकपित पदाधिकारियों द्वारा नगर में व्यापारी बंधुओं के एकीकरण के प्रयास के अंतर्गत नगर में कई इकाइयों के गठन का प्रयास किया गया।

चयनित पदाधिकारियों द्वारा जहां एक तरफ पूरे जिले में तेजी से इकाइयों के गठन किया जा रहा है। वहीं स्थानीय स्तर पर भी व्यापारी बंधुओं के एकीकरण का कार्य किया जा रहा है। ताकि सभी व्यापारी बंधुओं की संगठन में भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके। उसी तारतम्य में आज जूटमिल जोन के स्थानिय व्यापारियों द्वारा आह्वान कर, चेम्बर के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल के कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। जो कि प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल व प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी थी।
बैठक का प्रारंभ प्रदीप श्रृंगी के सभा के परिचय से हुई और बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) के द्वारा बैठक के विषय में सभा को जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात प्रदेश मंत्री द्वारा इकाइयों के गठन के महत्व पर प्रकाश डाला गया व पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा चेम्बर द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए सभी से सुझाव मांगे। जिस पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर में मनोज बेरीवाल को जूटमिल जोन के प्रमुख के रूप में नाम लेते हुए अपनी सर्वसहमति प्रदान करी। जिसका, उपस्थित व्यापारी बंधुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news