रायगढ़

संस्कार पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस
25-Dec-2021 4:50 PM
संस्कार पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस

रायगढ़, 25 दिसंबर। संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस की पूर्व दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा एवं प्राचार्य रश्मि शर्माए एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन की उपस्थिति में बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।

डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा ने कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल में केवल शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि  प्रतिभा को भी  तरासा  जाता है। हमारी संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में आईएएस एवं कई एमबीबीएस तथा इंजीनियरए आईआईटीए सीए दिए हैं जो बेहतर शिक्षा को प्रदर्शित करता है। हम कहते ही नहीं, अपितु हमारी संस्कार पब्लिक स्कूल  संस्था बच्चों को अच्छे विचारों के साथ संस्कार भी सिखाती है।

एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन ने कहा कि अभिभावक निश्चिंत होकर सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करते रहें। प्राचार्या रश्मि शर्मा ने स्कूल का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसी तारतम्य में सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस के अवसर पर शानदार प्रदर्शन किया, उसका श्रेय हमारे शाला परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाओं का अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम में पूर्व में हुए खेलकूद प्रतियोगिता के ईनाम भी बांटे गए, शिक्षको को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंजू चैनी एवं मंजू महापात्र ने किया और आभार प्रदर्शन दयाशंकर सामल ने किया।

बच्चे बने सांताक्लाज, सजाई क्रिसमस ट्री
क्रिसमस पर सांताक्लाज का विशेष महत्व होता है। बच्चों को तो सालभर क्रिसमस व सांताक्लाज का इंतजार रहता है। संस्कार स्कूल में क्रिसमस पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, क्रिसमस ट्री सजाओ, पोस्टर मेकिंग, कैंडल मेकिंग सहित विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चे सांताक्लाज की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे।
इस अवसर पर स्कूल परिसर की भी आकर्षक सजावट की गई थी। बच्चों ने क्रिसमस पर्व का खूब आनंद उठाया। अभिभावकों ने भी स्कूल की इस पहल की खूब सराहना की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news