बलौदा बाजार

अस्पताल में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी पर जोर
25-Dec-2021 4:54 PM
अस्पताल में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 25 दिसंबर।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला अस्पताल की जीवनदीप समिति कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी सहित सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी उपस्थित थे।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने जिला अस्पताल की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया की अस्पताल में ओपीडी आईपीडी के साथ-साथ 14 प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं।

कलेक्टर ने पिछले साल नवंबर में चार हज़ार की तुलना में इस वर्ष माह नवंबर में आठ हजार की ओपीडी सहित एम सी एच आरम्भ और हमर लैब की शुरुआत से माइक्रोबायोलॉजी टेस्ट सहित 20 नए प्रकार के जांच आरम्भ होने जैसी उपलब्धियों पर संतोष ज़ाहिर किया।

कलेक्टर ने अस्पताल में सुविधाओं की वृद्धि करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ की सेवाएं निरंतर करने पर अपनी सहमति जताई। उन्होंने आगे कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

कलेक्टर ने सोनोग्राफी सुविधा के बाबत निर्देश दिए कि गर्भवती माता के पहली और आखरी तिमाही सहित किसी इमरजेंसी की स्थिति में इसे पूरी तरह नि:शुल्क रखा जाए। बाद के समय में अतिरिक्त कुछ शुल्क निर्धारित हो। ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता वृद्धि हेतु नए साल के शुरू में उन्होंने रक्तदान कैम्प के आयोजन के लिए भी कहा। कायाकल्प योजना में पिछली बार जिला अस्पताल स्वच्छता एवं सुविधा गुणवत्ता में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर था। इस बार की तैयारियों के संबंध में भी उन्होंने सिविल सर्जन द्वारा प्रस्तुत आवश्यकता पर सहमति जताई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news