रायगढ़

नशा करने नहीं दिये रुपये, बुजुर्ग पिता की हत्या, बंदी
26-Dec-2021 1:29 PM
नशा करने नहीं दिये रुपये,  बुजुर्ग पिता की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 दिसंबर।
नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने तवा से वार कर बुजुर्ग बीमार पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार 25 दिसंबर की रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को बेलादुला खर्राघाट मांगलिक भवन के पीछे एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या उसके बेटे द्वारा किये जाने की सूचना मिली। गंभीर वारदात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक का नाम धरम सिंह खडिय़ा (60 वर्ष) होने की जानकारी हुई।

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी नीला खडिय़ा (55) ने बताया कि इनके दो बेटी और एक बेटा उपेन्द्र खडिय़ा (20) है। बेटा उपेन्द्र सबसे छोटा है, जो नशे का आदी है, हमेशा घर में अपने खर्च के लिये रूपये मांगता था और रूपये नहीं देने पर माता-पिता से झगड़ा, मारपीट करता था।

नीला ने बताया कि पति धरम सिंह खडिय़ा शारीरिक रूप से कमजोर हो जाने से घर में रहते थे, वह मजदूरी कर घर का खर्चा चलाती थी। 25 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे उपेन्द्र अपनी मां से नशे के लिये पैसे मांगा, नहीं देने पर उससे हाथ मुक्का से मारपीट किया, जिसके बाद उसकी मां घर से निकलकर अपन भाई बहू के घर चली गई। घर में उपेन्द्र और उसका पिता धरम सिंह थे।

थोड़ी देर बाद नीला खडिय़ा और उसकी भाई बहू गंगा बाई वापस घर आये तो देखे धरम सिंह के चेहरे, मुंह पर चोटें लगी थी, खून निकला था और उसकी मौत हो चुकी थी, पास में लोहे का तवा पड़ा था। उपेन्द्र को पूछने पर नशे के लिए पैसे नहीं देने से तवा से मारना बताया।

 नीला खडिय़ा की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी उपेन्द्र खडिय़ा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news