बलौदा बाजार

खबर मिलने के बाद भी मां के अंतिम समय में नहीं आया बेटा
26-Dec-2021 5:01 PM
खबर मिलने के बाद भी मां के अंतिम समय में नहीं आया बेटा

वृद्धाश्राम- मोक्षधाम समिति की मदद से अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 दिसंबर।
वृद्धाश्रम आश्रम में रह रही मां को अंतिम समय में बेटा देखने तक नहीं पहुंचा। वृद्धाश्राम- मोक्षधाम समिति की मदद से अंतिम संस्कार किया गया।
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के वृद्धाश्रम में विगत 3 साल से रह रही 72 बरस की सुखबति मेश्राम के स्वास्थ्य में अचानक आई खराबी के कारण उसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुुंह से खून निकलने के कारण जांच में पता चला कि किडनी खराब हो गई है। काफी इलाज़ के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। अंत में 19 दिसम्बर की रात 10 बजे उनका निधन हो गया।

वाटिका वृद्धाश्रम जो की समाजसेवी संस्था तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित है। इसकी व्यवस्थापक संध्या ने बताया कि सुखबति मेश्राम पति कन्हैयालाल मेश्राम निवासी बलौदाबाजार जो कभी एक निजी अस्पताल में दाई का काम करती थी को किसी केशरवानी परिवार ने लावारिस हालात में पाए जाने पर वृद्धाश्रम में लाया। 3 साल तक वे स्वस्थ रहीं। अचानक 16 दिसम्बर को तबीयत बिगड़ी और 19 दिसम्बर को निधन हो गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय चंदादेवी अस्पताल के संजय पाण्डेय ने एम्बुलेंस भेज कर मदद की और मुक्तिधाम के बबलू साहू तथा संस्था के सुखमनी साहू, भारत साहू, अजय साहू ने सुखबति का अंतिम संस्कार किया। नियत दिन में उनकी अस्थि संग्रहित कर मोक्षधाम के बबलू साहू को गंगा में अस्थि विसर्जन करवाने दे दी गई।

संध्या ने इन लोगों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे निगम मेश्राम से चर्चा करके सूचना भी दी गई थी। फिर भी वह अपनी मां को देखने और अंतिम संस्कार में नहीं पहुँचा। इसके बाद वृद्धाश्रम और मोक्षधाम प्रबन्धन ने कुछ सेवाभावी लोगों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार किया। उनके इस पुण्य पहल की नगर में काफी सराहना हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news