रायगढ़

ग्रामीणों को दिया जागरूकता का संदेश
26-Dec-2021 5:38 PM
ग्रामीणों को दिया जागरूकता का संदेश

छिंद स्कूल का रासेयो विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 दिसंबर।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ से सम्बद्ध आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंद के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम लेन्ध्रा में 18 से 24 दिसंबर तक संपन्न हुआ। शहीद नंदकुमार विवि के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटैरिया के संरक्षण व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक भोजराम पटेल के निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में एनएसएस शिविरार्थियो की सहभागिता से उत्साह के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर कुशलता पूर्वक संपादित हुआ शिविर समापन बेला में विदाई अवसर पर सभी शिविरार्थियो की आंखों में नमी थी।

गोद ग्राम लेन्ध्रा के सरपंच शशि संतोष टंडन के कर कमलों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया बड़ी धूमधाम के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम दिवस समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन, शासकीय माध्यमिक शाला लेन्ध्रा के प्रधान पाठक चौहान एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे वहीं आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्द के अध्यक्ष टीआर साहू, स्कूल के प्राचार्य बोध शंकर चौहान, स्कूल के उप प्राचार्य तरणी सेन दीप कार्यक्रम अधिकारी गोपाल साहू, पूरन साहू, सुशीला उपस्थित रहे शिविर समापन अवसर परएनएसएस के समस्त विद्यार्थियों को भीम आर्मी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सात दिवस पर बच्चों के द्वारा जागरूकता रैलियां निकाली गई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता से संबंधित रैलियां, पेड़ पौधों को सुरक्षित करने के लिए रैलियां, कोविड-19 के बारे में सचेत करने के लिए रैलियां, टीकाकरण करवाने के लिए रैलियां और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव वालों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया बंटवारे के महत्व के बारे में बताएं गया गांव की गली, मोहल्ले, नालियां, सरकारी भवन, सरकारी स्कूल आदि जगहों की साफ सफाई की गई।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news