रायगढ़

मसीह समाज ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस
26-Dec-2021 5:39 PM
मसीह समाज ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस

रामभांठा, बोईरदादर व विश्वासगढ़ चर्च में हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 दिसंबर।
जिले भर में क्रिसमस का पर्व मसीह समाज के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सप्ताह भर पहले से शहर के बाजारों में क्रिसमस की रौनक देखते ही बन रही थी। 25 दिसंबर को लोगों ने एक दूसरे से मिल हैप्पी क्रिसमस, मेरी क्रिसमस कहकर अभिवादन किया। हर तरफ खुशी का माहौल था। क्रिसमसस पर गाया जाने वाला गीत जिंगल बेल के स्वर रात्रि से ही हर तरफ सुनाई दे रहे थे।

24 दिसंबर की रात में शहर के रामभांठा चर्च, बोईरदादर चर्च के अलावा विश्वासगढ़ चर्च में प्रभु येशु  का जन्मोत्सव धूमधाम से मना, रात्रि जन्मोत्सव को मानने के लिए लोग बड़ी संख्या में चर्च पर मौजूद थे। विश्वगढ़ चर्च के सचिव ने रायगढ़ के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ के इसाई समुदाय के लोगों को प्रभु ऐशु के जन्मदिवस की बधाई दी है। उनका कहना है कि आज के दिन प्रभु ऐशु के शुभ संदेश को प्रसारित किया गया। लोगों को प्रेम, शांति, एकता और अखण्डता बनाने अपील की गई। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए लोगों को अपने अपने घरों से प्रार्थना करने की अपील की गई है। इसके अलावा कोरोना के नए वेरियंट के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन किया गया। जिसके तहत आम जन के लिए चर्च को बंद कर दिया गया है।

प्रभु ऐशु के जन्मदिवस को समुदाय के सभी लोग अपने अपने घरों में सेलिबे्रशन करेंगे। साथ ही प्रभु ऐशु से कोरोना संक्रमण से सभी को बचाए रखने की अपील की गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news