रायगढ़

फेरी के बहाने गांजा तस्करी, 2 बंदी
27-Dec-2021 5:12 PM
फेरी के बहाने गांजा तस्करी, 2 बंदी

स्कूटी से भी तस्करी करते 1 पकड़ाया, तीनों यूपी के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर।
डोंगरीपाली पुलिस को गांजा तस्करी में दोहरी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बरमकेला मेन रोड बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास तथा डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास यूपी के तीन तस्करों को पकड़ा गया है जिनसें क्रमश:  28 किलो एवं 22 किलो गांजा कीमती 5,00,000 एवं स्कूटी बिना नंबर एवं काला रंग का बिना नंबर बाइक की जब्ती की गई है, तीन आरोपियों पर दो एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर की सुबह थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेंद्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से गांजा लेकर दो दुपहिया वाहन में उत्तरप्रदेश की ओर जाने के लिए तस्कर निकले हैं, उनके द्वारा मुख्य मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टी.आई जितेन्द्र एसैया सोहेला बरमकेला मेन रोड पर बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास हमराह स्टाफ आरक्षक जगजीवन जोल्हे एवं भीमसेन भोई के साथ रवाना होकर नाकेबंदी किया गया। उनके द्वारा सुबह करीब 11:25 बजे बिना नंबर काला रंग बजाज पल्सर बाइक में ओडिशा की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोककर चेक किया गया।

पूछताछ पर वे अपना नाम बृजेंद्र कुमार अहिरवार (23) श्रीनगर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तरप्रदेश एवं मनोज कुमार अहिरवार (26) गणेश नगर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तरप्रदेश बताए, जो अपने सीट को बैगनुमा बनाकर रखे थे तथा सीट के नीचे एक बाक्स बना था जिसके अंदर गांजा रखा हुआ था, पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों से 28 किलो गांजा कीमती 2,80,000 एवं बिना नंबर काला रंग का बजाज पल्सर कीमती 90,000 का जब्त किया गया है।

पूछताछ में आरोपी पहले कंबल बेचने वाले बताये, जो अपने पास रखा हुआ कंबल बिक्री कर लौटना बता रहे थे, किन्तु उनकी चालाकी पुलिस टीम के पास काम नहीं आयी, दोनों आरोपियों को मय गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन समेत थाना लाया गया।

गांजा तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करने थाने से सहायक उप निरीक्षक रामकुमार के साथ आरक्षक गजानंद पटेल एवं विशाल यादव द्वारा डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास नाकेबंदी किया जा रहा था, जिनके द्वारा दोपहर करीब 1:25 बजे बिना नंबर ग्रे रंग की स्कूटी में ओडिशा की ओर से आ रहे युवक को संदेह पर रोक कर चेक किया गया। उसके स्कूटी की सीट के अंदर बने बॉक्स में आरोपी द्वारा 22 किलो गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। आरोपी से पूछताछ में अपना नाम सोनू अहिरवार (27) गांधी गंज मऊरानीपुर थाना मऊरानीपुर जिला झांसी (उत्तरप्रदेश) का होना बताया। आरोपी से 22 किलो गांजा कीमती 2,20,000 एवं एक बिना नंबर सुजुकी कीमती 70,000 की जब्ती की गई है।

आरोपियों द्वारा ओडिशा के सोनपुर से गांजा लेकर झांसी ले जाना बताया गया है। इस प्रकार डोंगरीपाली पुलिस द्वारा आज तीन आरोपियों से कुल 50 किलोग्राम गांजा तथा दो दुपहिया वाहन जुमला 6,60,000 की जब्ती कर आरोपियों पर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी डोंगरीपाली टीआई जितेंद्र एसैया बताएं कि उन्हें कुछ दिनों से इस प्रकार की सूचना प्राप्त हो रही थी कि तस्कर फेरी वालों की आड़ में गांजे की तस्करी में लगे हैं, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना एवं साइबर सेल के स्टाफ व अपने सक्रिय मुखबिरों को लगाया गया था, थाना प्रभारी द्वारा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह का भी विशेष सहयोग कार्रवाई में होना बताया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news