रायगढ़

समृद्धि की ऊंची उड़ान से रायगढ़ हुआ गौरवान्वित
27-Dec-2021 5:18 PM
समृद्धि की ऊंची उड़ान से रायगढ़ हुआ गौरवान्वित

गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में करेगी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर।
शहीद नंदकुमार पटेल अपनी स्थापना के पश्चात ही उपलब्धियों के कीर्तिमान रचते जा रहा है इसी कड़ी में विश्वविद्यालय एनएसएस को एक और गौरवशाली उपलब्धि हासिल हुई है। विश्वविद्यालय से संबद्ध रायगढ़ जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़  के स्वयं सेविका समृद्धि श्रीवास्तव का चयन आरडीसी गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के लिए हुआ है पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में से मात्र 4 स्वयं सेवकों का चयन किया गया है।

जिसमें शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के चयनित स्वयं सेवकों में समृद्धि श्रीवास्तव का नाम होना निश्चित रूप से गर्व का विषय है। छात्रा की इस सुनहरी उपलब्धि के लिए शहीद नंदकुमार पटेल विवि के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटैरिया द्वारा छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई देने के साथ उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की गई है।

विदित हो कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 15 से 24 नवंबर  तक पटना (बिहार) में संपन्न हुआ था, जिसमें रायगढ़ से चयनित के जी  कालेज के योगेश साहू एवं धरमजयगढ़ शासकीय कालेज के समृध्दि श्रीवास्तव सहित पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जबकि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड पटना में मप्र, बिहार, झारखण्ड इत्यादि विभिन्न प्रांतों से पहुंचे सैकड़ों स्वयंसेवकों में सुपर थर्टी स्वयंसेवकों का चयन किया गया।

चयनित स्वयंसेवक राजधानी नई दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के अवसर पर  परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व करेंगे वहीं स्वयं सेवकों को देश के प्रधानमंत्री एवं  राष्ट्रपति के साथ विशेष रूप से मुलाकात और वार्तालाप का अवसर भी इनको प्राप्त होगा।

समृद्धि श्रीवास्तव के आरडीसी परेड नई दिल्ली हेतु चयन होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं अधिकारियों में भारी हर्ष व्याप्त है। एनएसएस के राज्य अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह सहित अटल बिहारी बाजपेयी विवि बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक  डॉ.मनोज सिन्हा, रायगढ़ विवि के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक भूपेन्द्र कुमार पटेल (जांजगीर चांपा) भोजराम पटेल (जिला- रायगढ़) व समस्त कार्यक्रम अधिकारियों ने इसे रायगढ़ के नये विश्वविद्यालय का गौरव मानते हुए छात्रा समृद्धि श्रीवास्तव को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news