रायगढ़

मास्टर चाबी से ट्रक चोरी कर भागे, जशपुर लोदाम बेरियर के पास 3 पकड़ाए
27-Dec-2021 5:26 PM
मास्टर चाबी से ट्रक चोरी कर भागे, जशपुर लोदाम बेरियर के पास 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर।
इलेक्ट्रीशियन के सहयोग से मास्टर चाबी बनाकर ट्रक चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने लोदाम बेरियर के पास धर दबोचा। पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में इलेक्ट्रीशियन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए ट्रक को बरामद कर लिया है। तीनों  झारखंड के निवासी हैं।

एसपी अभिषेक मीना के कुशल मार्गदर्शन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी योगेश कुमार पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर व स्टाफ द्वारा ट्रक चोरी की रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर ट्रक की आरोपियों से बरामदगी की गई है। आरोपी चोरी की ट्रक को झारखंड भेजने ले जा रहे थे। मामले में इलेक्ट्रिशियन के अपने दो साथियों के साथ अपराधिक षड्यंत्र रचकर ट्रक चोरी करने के साक्ष्य पाया गया है। कोतवाली पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

ट्रक के मालिक एवं ट्रांसपोटर अमन शर्मा गांधी गंज रायगढ़ 25 दिसंबर को थाना कोतवाली में अपने ट्रक क्रमांक सीजी-13 एलए -5168 कीमती लगभग 10 लाख रूपये के 24 दिसंबर की रात्रि ढिमरापुर चौक के पास से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर थाना कोतवाली में धारा 379 के तहत अज्ञात आरोपी पर अपराध दर्ज किया गया।

ट्रक चोरी की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा जिले सभी थाना प्रभारी सहित सीमावर्ती थानों के प्रभारियों को ट्रक की जानकारी देकर प्रमुख चेक-पोस्ट बेरियर पर जानकारी ली गई, जिस पर ट्रक के रायगढ़ से पार होकर रांची झारखंड की ओर जाने की जानकारी मिली, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल कोतवाली से पुलिस पार्टी ट्रक की पतासाजी के लिये रवाना हुई और ट्रक को जशपुर बार्डर के लोदाम बेरियर के पास पकड़ा गया। ट्रक को ड्रायवर जोगेन्द्र उर्फ उर्फ दिनेश यादव, मो. हसनैन एवं एमडी वाईस चोरी कर झारखंड बेचने लेकर जा रहे थे।

ट्रक को रायगढ़ लाकर आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी मो. हसनैन ने बताया कि तीनों मूलत: झारखंड के निवासी हैं। मोहम्मद हसनैन इलेक्ट्रशियन है, कोसमनारा रायगढ़ के पास बैटरी बनाता है, एमडी वाईस, मो. हसनैन के साथ काम करता था और पूंजीपथरा में रह रहा था। इन्होंने अपने साथी जोगेंद्र यादव के साथ ट्रक चोरी का प्लान बनाये और जोगेंद्र यादव को दो दिन पहले रायगढ़ बुलाये। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 24 दिसम्बर की रात करीब 08 बजे ढिमरापुर के पास खड़ी ट्रक को मो. हसनैन और जोगेन्द्र चोरी पूंजीपथरा की ओर आगे बढ़े और पूंजीपथरा के पास अपने साथी एमडी वाईस को ट्रक में बिठाकर ट्रक को झारखंड बेचने ले जा रहे थे।

आरोपियों के कब्जे से ट्रक कीमती लगभग 10 लाख रूपये तीनों के मोबाइल की जब्ती की गई है।
आरोपियों के अन्य थानों में चोरी के अपराध होने की जानकारी मिली है, थाना प्रभारी द्वारा जिनके गृह जिले व अन्य थानों से अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ले रही है। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध धारा 120 बी,34 भादवि जोडक़र तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news