रायगढ़

नवोदय विद्यालय के 7 और छात्र मिले पॉजिटिव
27-Dec-2021 5:28 PM
नवोदय विद्यालय के 7 और छात्र मिले पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर। 
भूपदेवपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सात और छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद अब इस स्कूल में कोरोना पॉजिटिव स्कूली बच्चों की संख्या बढक़र 20 तक पहुंच गई है।

गौरतलब रहे कि एक दिन पहले ही इस विद्यालय के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया था जिसके बाद पूरे विद्यालय को क्वारंटाईन करते हुए वहां मौजूद सभी स्कूली बच्चों की सैंपल जांच करवाई गई थी। इस जांच में सात और नए बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मामले के सामने आने के बाद रायगढ़ जिले सहित पूरे प्रदेश में निजी तथा शासकीय स्कूलों को तत्काल बंद करने की मांग उठने लगी है। स्कूली बच्चों के अभिभावको, स्वयं सेवी संगठनों तथा विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों ने भी कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बचाव के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने की मांग उठाई है।

रविवार को जिले में कुल 14 नए मरीज सामने आए हैं। जिनमें भूपदेवपुर स्थित नवोदय विद्यालय के सात स्कूली छात्रों सहित  जलगढ़ बरमकेला से 1, सरिया से 1, गोबरसिंघा बरमकेला से 1, कोसमपाली रायगढ़ से 2, पॉवर ग्रीड पटेलपाली रायगढ़ से 1 और 1 रायगढ़ से नए मरीज की पहचान की गई है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news