रायगढ़

कार से गांजा लाते दो तस्कर पकड़ाए
28-Dec-2021 2:45 PM
कार से गांजा लाते दो तस्कर पकड़ाए

सरिया पुलिस ने भी पकड़ा साढ़े 12 लाख का गांजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 दिसंबर।
गांजा के अवैध परिवहन पर जिले में लगातार कार्रवाई एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर की जा रही है। डोंगरीपाली पुलिस द्वारा दो एनडीपीएस की कार्रवाई में तीन गांजा तस्करों से 50 किलो गांजा की जप्ती की गई थी।

इसी क्रम में 26 दिसंबर को एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के देखरेख एवं थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कंचनपुर बेरियर के पास नाकेबंदी कर कार से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपियों से 25 किलो गांजा जप्त की गई है।

26 दिसंबर को थाना प्रभारी एसआई कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि कंचनपुर बेरियर होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लेकर आने वाले हंै, सूचना विश्वसनीय प्रतीत होने पर थाना प्रभारी द्वारा मुख्य मार्ग कंचनपुर बेरियर के साथ ही अंदरूनी रास्तों पर नाकेबंदी कराया गया था, इसी दरम्यान शाम करीब 7 बजे सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार यादव के साथ नाकेबंदी कर रहे स्टाफ द्वारा एक सफेद रंग के सेवरलेट कार क्रमांक सीजी 04 सीपी -8400 में ओडिशा की ओर से आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर चेकिंग के कारण बताकर पूछताछ कर उनके वाहन की विधिवत तलाशी ली गई।

कार के डिक्की के अंदर 25 प्लास्टिक पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसके वजन पर 25 किलो गांजा कीमत 125000 रूपये का पाया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर अपना नाम डीकेश्वर प्रसाद चंद्रा उम्र 28 वर्ष साकिन पिहरीद थाना माल खरौदा जिला जांजगीर चांपा, बादल राणा (44) साकिन देवलडुंढा थाना भठली जिला बरगढ़ (ओडिशा) बताया।

आरोपियों द्वारा अपने मेमोरंडम पर सोनपुर ओडिशा के रितु राज से गांजा खरीद कर गोपाल चंद्रा साकिन बेलादुला जैजेपुर के पास लेकर जाना बताया। गिरफ्तार दो आरोपी डीकेश्वर प्रसाद चंद्रा एवं बादल राणा सहित गांजा के अवैध कारोबार में लगे रितु राज निवासी सोनपुर ओडिशा एवं गोपाल चंद्रा साकिन बेलादुला जैजेपुर पर थाना सरिया में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी केके पटेल, सहायक उपनिरीक्षक विमल यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, विपिन देहरी की अहम भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news