रायगढ़

आईजी पहुंचे अंतरराज्जीय हमीरपुर की पुलिस चेक पोस्ट
28-Dec-2021 5:15 PM
आईजी पहुंचे अंतरराज्जीय हमीरपुर की पुलिस चेक पोस्ट

पुलिस कर्मियों को सजग रहने दी हिदायत, एसपी की पीठ थपथपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 दिसंबर। 
बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने अपने दो दिवसीय रायगढ़ जिले के आगमन के दौरान पुलिस लाइन उर्दना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ एवं खरसिया थाने के निरीक्षण करने के बाद  ओडि़शा सीमा से लगे हमीरपुर में अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट का भी निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद वापस बिलासपुर रवाना हो गए।

बिलासपुर संभाग के आईजी रतनलाल डांगी अचानक ओडिशा सीमा से लगे हमीरपुर के अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट में पहुंचे और वहां बेरियर का निरीक्षण जब करना शुरू किया तो उन्हें जो कमियां लगी उसे दूर करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस बेरियर में बकायदा उद्घाटन के लिए फीता भी लगाया गया था लेकिन श्री मीणा व बिलासपुर संभाग आईजी रतनलाल डांगी ने फीता यह कहकर नहीं काटा कि बेरियर में काम सजगता से चले यही काफी होगी और यहां पुलिस कर्मियों को तैनाती के दौरान कोई परेशान न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। हमीरपुर का यह चेक पोस्ट ओडि़शा के सुंदरगढ़ जिले से लगा है और यहां से ज्यादातर कोयले की तस्करी होती है जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने अपने आईजी को दी और बताया कि लगातार निगरानी की वजह से कोयला चोरी में भी काफी हद तक कमी आई है।

अभिषेक मीणा ने आईजी को यह भी बताया कि एमसीएल की सबसे बड़ी कोल माइंस सुंदरगढ़ जिले में है और इसके अलावा तमनार ब्लाक में गारे, पेलमा के अलावा अन्य बड़ी कोयला खदानें है। जहां से कोयला की आवक यहां के उद्योगों में होती है लेकिन कुछ कोयला तस्कर इस रास्ते को तस्करी के लिए सबसे सरल समझते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

इस निरीक्षण के दौरान बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि जिले की सीमा से लगे ओडि़शा से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी के अलावा धान की आवक होती है जिसको लेकर पुलिस अमला सजग है और चेक पोस्ट माध्यम से रायगढ़ जिले की पुलिस सतत निगरानी रखते हुए मादक पदार्थ गांजा रोकने में काफी हद तक सफल रही है।

उनका कहना था कि सरकार के दिशा निर्देश तथा डीजीपी के विशेष दिशा निर्देश पर इन बार्डर क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई गई है और इसके सुखद परिणाम भी सामने आए हैं। आईजी रतनलाल डांगी ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा व उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 6 महीने के भीतर बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी को पकड़ा है। साथ ही साथ अवैध शराब व धान की तस्करी पर भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा है।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने भी योजना बनाई है। उन्हें समय समय पर ईनाम भी दिए जाते हैं। वर्तमान में अच्छे पुलिस कर्मियों को पुरूस्कार देने की भी पहल जारी है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ महिला संबंधी छेड़छाड़ तथा अन्य शिकायत लंबित है उनकी जांच जारी है और समय समय पर दोषी पाए जाने पर ऐसे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के उपर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news