रायगढ़

बढ़ने लगे कोरोना आंकड़े, ऑफलाइन पढ़ाई टाली
29-Dec-2021 4:46 PM
 बढ़ने लगे कोरोना आंकड़े, ऑफलाइन पढ़ाई टाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर।
  प्रदेश और जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से लोग फिर से एक बार दहशत में हैं। सबसे बड़ा असर स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पर पडऩे वाली है। कई स्कूल और कॉलेज ने ऑफलाइन पढ़ाई फिलहाल टाल दिया है और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण रायगढ़ जिले में है और यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से पार कर गई है। रोजाना डबल डिजिट में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। हाल ही में नवोदय विद्यालय में 20 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नवोदय स्कूल बंद कर दिया गया और होस्टल के सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया। इसके बाद स्कूलों में दहशत है, वे अब स्कूल शुरू ही नहीं करना चाहते।  

कई निजी स्कूल दिसंबर के अंतिम सप्ताह से खुल जाने थे लेकिन नवोदय विद्यालय प्रकरण के बाद कई स्कूलों ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर स्कूल खोलने से मना कर दिया है। कुछ निजी कॉलेज ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। इसके अलावा शहर और गांवों में भी सतर्कता बरती जा रही है ताकि इसका फैलाव न हो। रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं इनकी संख्या 108 तक पहुंच गई है। रायगढ़ में कोरोना के कदम अब तक नहीं थमे हैं। सालभर में मात्र 3 दिन ही ऐसा रहा जब कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news