रायगढ़

शाम ढलते ही उर्दना मार्ग में लग जाता है जाम, बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ा
29-Dec-2021 5:16 PM
शाम ढलते ही उर्दना मार्ग में लग जाता है जाम, बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ा

रायगढ़, 29 दिसंबर। कडक़ड़ाती ठंड के बीच रायगढ़ के मौसम ने अचानक करवट ली है और मंगलवार शाम से ही हल्की बूंदाबांदी के बाद मध्यम गति की लगातार बारिश शुरू हो गई। रायगढ़ शहर के करीब और बैरियर के पास पिछले 2 घंटों से 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। इसके अलावा शहर के शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में जाम की स्थिति देखी गई।

औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण अक्सर शाम के समय लोग घर वापसी के लिए रायगढ़ शहर की ओर आते हैं। मंगलवार को 2 घंटे जाम में फंसे रहे। इस रास्ते से आने जाने वाले लोग बताते हैं कि शहर से पहले उर्दना के पास शाम 5 से 7 के बीच रोजाना ऐसा होता है। जाम से निकलने में करीब आधा घंटे का समय लग जाता था।

बीच में सडक़ की मरम्मत के लिए जाम की स्थिति थी, लेकिन सडक़ मरम्मत के बाद कुछ ही दिनों में पहले की तरह टूट फूट गई है। जिसके कारण कई बड़ी गाडिय़ों को ब्रेकडाउन का शिकार होना पड़ता है और जाम की स्थिति निर्मित होती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news