रायगढ़

कोरोना: रायगढ़ में सौ से अधिक एक्टिव, रोजाना मिल रहे पॉजिटिव
30-Dec-2021 4:52 PM
कोरोना: रायगढ़ में सौ से अधिक एक्टिव, रोजाना मिल रहे पॉजिटिव

राज्य स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम पहुंची नवोदय विद्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 दिसंबर।
कोरोना के साये में नए साल का जश्न मनने वाला है, जिसके लिए एहतियातन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारियां की जा रही है। जिले में वर्तमान में 108 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज सक्रिय हैं। बीते कुछ दिनों से रोजाना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसके अलावा पूरे जिले में संक्रमण बीते पखवाड़े से बढ़ रहा है।

आगामी दिनों में त्यौहार और नए साल का जश्न है, जिसमें लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है और ऐसे में कोविड संक्रमण भी बढ़ सकता है। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि लोग सावधानी बरतें और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन लगातार करें। जिसके लिए ब्लॉक स्तर से लेकर शहरी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सजग हो गए हैं।

कोविड संक्रमितों की संख्या बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता, इसलिए ओमिक्रॉन वैरियंट की जांच के लिए लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भुवनेश्वर के लैब भेजे जा रहे हैं। हाल ही में विभाग ने नवोदय स्कूल के 20 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

बुधवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की 4 सदस्यीय टीम जवाहर नवोदय विद्यालय में जांच के लिए पहुंची। टीम में डॉ. योगेश जैन, डॉ. जितेंद्र कुमार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. प्रणीत अठाले मौजूद थे। उन्होंने स्कूल परिसर का निरीक्षण, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग और सभी मापदंडों की जांच की।

इस दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. योगेश पटेल ने बताया, कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। हमारी तैयारियों का टीम ने मुआयना किया है और टीम काफी हद तक संतुष्ट दिखी है। उन्होंने कुछ निर्देश भी दिए हैं जिसका विभाग द्वारा पालन किया जाएगा। संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं जिसका पालन कराने के लिए सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है।

हम लोगों से अपील करते हैं कि वर्तमान में 100 के करीब जिले में कोरोना संक्रमित मरीज हैं इसलिए खतरा अभी टला नहीं सावधानी ही बचाव है। लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। त्यौहारी सीजन और नए साल के जश्न के मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम स्थल में 50 फीसदी क्षमता के साथ मनाने का आदेश तो दिया है पर इसका पालन करके लोगों को संक्रमण की दर कम करने में एक दूसरे की मदद करनी होगी।

ट्रेसिंग व टेस्टिंग पर करें फोकस- कलेक्टर
जिले में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर कलेक्टर भीम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक टीम को अलर्ट मोड में काम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी एसडीएम को कोविड के नियंत्रण के लिए तमाम एहतियात बरतते हुए निगरानी बढ़ाने के निर्देश। उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कहा, ष्पॉजिटिव आ रहे लोगों की कांटेक्ट टेस्टिंग कर सैंपलिंग व टेस्टिंग की जाए। पॉजिटिव मरीज वाले घरों व स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाकर अनिवार्य रूप से आईसोलेशन प्रोटोकाल का पालन करवायें। सभी एसडीएम होम आईसोलेशन वाले मरीजों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए औचक निरीक्षण करें। विदेशों से आ रहे लोगों की भी अनिवार्य रूप से कोविड जांच हो। उद्योगों में भी सेम्पलिंग टेस्टिंग कराने पर जोर दिया जाए। साथ ही मास्क जांच अभियान भी नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए। 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग अपनी तैयारी दुरुस्त रखे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news