रायगढ़

बेमौसम बारिस से जन-जीवन अस्त व्यस्त, लोग घरों में दुबके
30-Dec-2021 6:22 PM
बेमौसम बारिस से जन-जीवन अस्त व्यस्त, लोग घरों में दुबके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 30 दिसंबर। कोसीर मुख्यालय और आस -पास के गाँवों में महानदी के इस पार और उस पार 28 दिसंबर की शाम आंधी -तूफान के साथ बारिस हुई वही ओले भी पड़े। जिससे देर रात से ही जन जीवन प्रभावित रही। रात भर रिमझिम बारिस होती रही सुबह होते होते मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ। सुबह से गरज के साथ बारिस होती रही आज पूरे दिन भर बेमौसम बारिस से जन जीवन अस्त ब्यस्त रहा लोग घरों में दुबकर रहने को मजबूर रहे वही 28 दिसम्बर के आंधी तूफान से विद्युत आपूर्ति पूरे 8- 9 घण्टे बाधित रही।

वहीं मोबाईल नेटवर्क भी लोगों को सताती रही। 27 दिसंबर से मौसम में आद्रता शुरू हुई थी जो बेमौसम बारिस लेकर आई और जन जीवन को प्रभावित किया। लगातार बारिस होने से स्कूलें, प्रभावित रही वही रोजमर्रा की चौपटियां बन्द रही। इस बारिस से जन जीवन तो प्रभावित हुई ही साथ ही साथ किसानों के मौसमी फसल प्याज़ आलू की फसल प्रभावित होने की संभावनाएं है। वही धान मंडियों में किसानों के धान फंसे हैं बारिस से धान मंडियां भी प्रभावित हुई। इस बेमौसम बारिस से जन जीवन प्रभावित हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news