रायगढ़

प्रदेश स्तरीय केशरवानी सम्मेलन में सारंगढ़ को 22 अवार्ड
31-Dec-2021 5:03 PM
प्रदेश स्तरीय केशरवानी सम्मेलन में सारंगढ़ को 22 अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 दिसंबर।
कोरोनाकाल में केशरवानी समाज द्वारा प्रादेशिक स्तर पर लोगों को जागरूक रखने हेतु लगातार ऑनलाइन विभिन्न शिक्षाप्रद व मनोरंजक प्रतियोगिताएं रखी थीं। जिसका पुरस्कार वितरण व स्नेह सम्मेलन ओजस रायपुर में आयोजित हुई। जिसमें करीब 25 ग्राम व नगर के अध्यक्ष सचिव व पदाधिकारी एवं सभी विजेता प्रतिभागी व बहनें पहुंचीं थीं। सारंगढ़ को 22 अवार्ड मिला, जिसके लिए अध्यक्ष प्रतिभा केशरवानी ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुराधा दुबे पीआरओ राम वनगमन पथ छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ, दूरदर्शन समाचार वाचिका, अन्तरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना और फिल्म व थियेटर कलाकार थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के राष्ट्रीय, प्रादेशिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

सारंगढ़ केशरवानी महिला समिति को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया व साथ ही अध्यक्ष प्रतिभा कृष्ण कुमार केशरवानी को अध्यक्ष सम्मान, निर्णायक जज हेतु व गुरु की महत्ता पर स्पीच हेतु सम्मानित किया गया। इसके अलावा सावन गीत में तृतीय समृद्धि केशरवानी, नृत्य में  सांत्वना भावना केशरवानी, तीज सुन्दरी में नीतु केशरवानी व सास-बहू जोड़ी में अल्का केशरवानी ,फैशन शो में तनिष्का गुप्ता को अवार्ड मिला। शिक्षक दिवस पर भी सभी शिक्षिका को सम्मान मिला। नवरात्रि महोत्सव में प्रथम गरिमा व संगीता अविनाश केशरवानी थी व भजन में संध्या केशरवानी द्वितीय रही तथा श्रीमती आभा नरेंद्र केशरवानी को भजन जो ढोलक के साथ था तृतीय स्थान मिला।

डांडिया सजाओ में आस्था केशरवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दो बार प्रथम मंजुला राजेश केशरवानी व कला केशरवानी रही। इसी तरह नारी सशक्तिकरण व होली महोत्सव में कविता पाठ  में द्वितीय सकुन केशरवानी व छत्तीसगढ़ी गीत में  रंजु धर्मेंद्र केशरवानी द्वितीय व युगल नृत्य में श्रद्धा महेन्द्र गुप्ता व तनिष्का गुप्ता प्रथम तथा होली समूह नृत्य में प्रथम स्थान मनीषा एवं ग्रुप को मिला व लघु नाटक में प्रथम संध्या व ग्रुप को ही प्रथम स्थान मिला। इसी तरह जजमेंट में शीला केशरवानी व विश्वेश्वरी केशरवानी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रदेशाध्यक्ष कविता केशरवानी के मार्गदर्शन व तोषी गुप्ता के संचालन से संपन्न हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news