बालोद

जंगल में बिखरा मिला कोविशील्ड, जांच में जुटी विभाग
31-Dec-2021 6:12 PM
जंगल में बिखरा मिला कोविशील्ड, जांच में जुटी विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 31 दिसंबर। बलौदाबाजार कोरोना से जान बचाने वाली वैक्सीन कोविशील्ड के 150 से ज्यादा वायल गिरौदपुरी के पास बरेली, गिरौदपुरी के जंगल पठार में खुले में जगह-जगह पर बिखरा हुआ मिला। इसकी एक्सपायरी तिथि 16 जून 2022 है। जिसमें कुछ वैक्सीन की वायल टूटी हुई थी तो कुछ की वैक्सीन की वायरल डोज थी।

वहां वैक्सीन का 159 वायल शील पैक मिले और टूटे-फूटे करीबन दो से ढाई सौ के बीच में मिले थे। एक वायल में 10 डोज के हिसाब से 15 सौ से भी ज्यादा डोज बर्बाद हो गए हैं। इधर, सीएमएचओ खेमराज सोनवानी ने फेंके हुए वायलों को बलौदाबाजार जिले का होने से इनकार कर दिया है। देश में जहां कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। शासन द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस फेंके हुए वायल से हजारों से ज्यादा लोगों को डोज लग सकती थी। जिस स्थान पर कोविशील्ड की वैक्सीन फेंकी गई है उस वाल की एक्सपायर तिथि 16 जून 22 की है। इसकी जानकारी जब कल्प समाज सेवी संस्था के लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचे और एक ने उस जगह का वीडियो बनाकर डाला।

स्वास्थ्य विभाग को सौंपी रिपोर्ट

जिस व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर कमेंट भी किए उससे इस संदर्भ में वस्तुस्थिति जानना चाहा पर साफ तौर वहां पर जाने की बात को इंकार कर रहे हैं। ड्रग विभाग को इसके बारे जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर बिखरे हुए कोविशील्ड की वैक्सीन वायल को एकत्रित कर स्वास्थ्य विभाग को पंचनामा कर सौंप दिया है।

बीएमओ कसडोल डा. चौहान का कहना कि कल्प समाज सेवी संस्था ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी कि गिरौदपुरी के कक्ष क्र. 9 के पिछले हिस्से में वैक्सीन लावारिस मिली है। इस पर हमने टीम गठित कर दी है और जाकर वैक्सीन को इक_ा कराया गया। ग्राम के लोगों व कोटवार, पटवारी के माध्यम पंचनामा कर जिला भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news