रायगढ़

एनएसएस से जुड़े छात्र अनुशासित-मालाकार
01-Jan-2022 4:42 PM
एनएसएस से जुड़े छात्र अनुशासित-मालाकार

श्रीराम महिला कॉलेज के एनएसएस शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 जनवरी। 
सारंगढ़ श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय द्वारा ग्राम अमलीपाली में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर भव्यता पूर्ण रूप से संपन्न हुआ। उक्त शिविर में मंजू मालाकार जनपद पंचायत अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिलाध्यक्ष, गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस एवं संपादक,  नील कुमार यादव सरपंच, खगेश साहू उपसरपंच शिक्षा अधिकारियों के आतिथ्य में गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम एनएसएस शिविर के संस्था प्रमुख के द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

मंच में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित की। एन एस एस के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव और छात्राओं ने अतिथियों को पुष्प हार पहना कर उनका सम्मान किया। तत्पश्चात स्वागत गीत और स्वागत नृत्य से अतिथियों का अभिनंदन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

मंच को सर्वप्रथम उद्बोधन करते हुए जिला कांग्रेस के महामंत्री एवं संपादक गोल्डी नायक ने सभी उपस्थित जन को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में व्यक्तित्व विकास तथा सेवा भाव जागरूक करने सामुदायिक सह-भागिता के साथ सामाजिक कार्यों को विकसित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया जाता है। जिसे  24 सितंबर 1969 को प्रारंभ किया गया था, आप सभी छात्रों ने सात दिवस तक सामाजिक गतिविधियों, स्वास्थ्य सुविधाओं, पर्यावरण सुरक्षा, गांव में रैली निकालकर जन जागरूकता फैलाना और कई उल्लेखनीय सेवा कार्य किए हैं। साथ में आप लोगों के द्वारा बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना आप सभी छात्रो एवं शिक्षक स्टाफ के लिए प्रशंसनीय है। आप सभी बधाई के पात्र है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि एनएसएस से जुड़े छात्र अनुशासित होते हैं और अन्य छात्रों की प्रतिभा से कुछ अलग होते हैं जीवन में आपको कई लक्ष्य प्राप्त करने हैं। उस लक्ष्य को प्राप्त करने में एनएसएस और उसका सेवा कार्य अनुशासन आपके प्रबल सहयोगी होंगे। आप सभी सात दिवस तक सेवा कार्य किए, जन जागरूकता फैलाई आपकी कड़ी मेहनत जीवन में आपको बड़े लक्ष्य तक पहुंचाएगी।

कॉलेज के समय से ही हम भी कई शिविर में भाग लिए शामिल हुए और आज भी सारंगढ़ के कई महाविद्यालयों के द्वारा आयोजित शिविरों में बतौर अतिथि शामिल होने का अवसर मिलता रहा है। आपका शिविर में नई ऊर्जा और नई दिशा नजर आई।

जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू मालाकार ने कहा कि आप सभी एनएसएस कैडेट अनुशासित है और हर क्षेत्र में कार्य करने के लिए आपमें सेवा भाव है। यह सात दिवसीय शिविर आपके जीवन में बहुत मायने रखेगा, आप सभी ने शिविर आयोजन स्थल अमलीपाली स्कूल के टॉयलेट की समस्या बताई।

मंच को अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ मुकेश कुर्रे और क्रांतिकारी शिक्षक पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज, डॉ तिवारी पशु चिकित्सालय विभाग ने संबोधित कर कहा कि श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय हर क्षेत्र में गतिशीलता से विकास कर रहा है। शिविर के माध्यम से छात्राओं में अनुशासित रूप से सेवा भाव और नई उर्जा देखने को मिली है। आपके प्रदर्शन और शिक्षकों की मेहनत की हम सराहना करते हैं संस्था के संचालक, शिक्षक छात्राओं और सहयोगी ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news