रायगढ़

महाराष्ट्र के सतारा में बंधक बनाए गए मजदूरों को करवाया रिहा
03-Jan-2022 11:11 AM
महाराष्ट्र के सतारा में बंधक बनाए गए मजदूरों को करवाया रिहा

पुलिस की मदद से सभी मजदूरों को लाया गया रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  02 जनवरी। 
जिले के सरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सांकरा के 13 ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी, जब वे नव वर्ष में अपनों से अपनों से मिले । सभी 13 ग्रामीण पिछले एक माह से महाराष्ट्र के सतारा में शक्कर कारखाने में बंधक बनाये गये थे।  पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना की संजीदगी एवं उनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल की त्वरित कार्रवाई से श्रमिकों को रायगढ़ लाया जा सका।

थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल बताये कि गत दिनों ग्राम सांकरा के कुछ ग्रामीण थाना आकर बताये कि गांव के 13 महिला, पुरूष को सतारा (महाराष्ट्र) में एक ठेकेदार द्वारा बंधक बनाया गया है। गन्ना फैक्टरी में ग्रामीणों को अधिक मजदूरी दिलाने का प्रलोभन देकर ले गया था, जहां कम मजदूरी देकर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। मामले का गंभीरतापूर्वक लेते हुए उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराये जिनके मार्गदर्शन पर जिला सतारा के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर रायगढ़ के ग्रामीणों को बंधक बनाये जाने की जानकारी दी गई। एसपी अभिषेक मीना द्वारा सतारा के पुलिस अधीक्षक से चर्चा किये जिसके बाद सतारा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित शक्कर कारखाने से श्रमिकों को छुड़वाया गया, जिसके बाद श्रम विभाग एवं थाना सरिया की एक संयुक्त टीम बनाकर सतारा भेजा गया। आज सभी श्रमिक ट्रेन से रायगढ़ स्टेशन पर उतरे जिनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। घर वापस लौटे श्रमिकों के चेहरे पर काफी दिनों बाद अपनों से मिलने की खुशी देखी जा सकती थी। थाना प्रभारी सरिया सभी को ग्राम सांकरा उनके घर तक पहुंचाने वाहन की व्यवस्था किये थे।  संबंधित लेबर कॉन्ट्रेक्टर के विरूद्ध विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news