रायगढ़

हत्या के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल
03-Jan-2022 11:18 AM
हत्या के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अधेड़ व्यक्ति की लाठी डंडे से मारपीट कर किये थे हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  02 जनवरी।
तमनार पुलिस ने शनिवार को ग्राम चितवाही में हुए अधेड़ व्यक्ति के हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम चितवाही का रामावतार यादव (25) थाना तमनार आकर थाना प्रभारी निरीक्षक एलपी पटेल को बताया कि 30 दिसंबर को इसके पिता अरुण यादव (45 वर्ष) और इसकी मां धनमति यादव गांव के स्कूल के पास घर की बकरी को चरा रहे थे कि सुबह 11-12 बजे गांव का बिहारी यादव और उसका बेटा लेख राम यादव दोनों एक राय होकर स्कूल के पास आये। दोनों पिता- पुत्र पुरानी रंजिश पर लाठी लात घुसे से पिता (आकाश यादव) के सिर, कंधा, पीठ एवं सीने में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये। घटना को इसकी मां इसे बताई।

थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचानामा कार्रवाही कर शव पीएम बाद आरोपीगण के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर दोनों आरोपी बिहारी यादव पिता साधराम यादव  (52), लेख राम यादव पिता बिहारी ग्राम चितवाही थाना तमनार को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन किया गया है।
 आरोपी बिहारी यादव बताया कि आकाश यादव आये दिन शराब पीकर गाली गलौच करता था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा की जप्ती कर आरोपियों को थाना तमनार के धारा 302, 34 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एलपी पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रमेश बेहरा, दुर्गाचरण साहू, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक कमलेश्वर सिंह राठिया, बसंत तिर्की, महिला आरक्षक संगीता राठिया  की अहम भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news